Shardul Thakur 2027 World Cup: शार्दुल ठाकुर का ऐलान, अभी खत्म नहीं हुआ मेरा खेल! 2027 वर्ल्ड कप को बनाया टारगेट

Last Updated:October 28, 2025, 23:40 IST
Shardul Thakur की नजर 2027 विश्व कप के लिए वनडे टीम में आठवें नंबर की पोजिशन पर है. लॉर्ड शार्दुल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर टीम में वापसी के लिए पूरी कोशिशों में जुटा है.
शार्दुल ठाकुर
मुंबई: इंग्लैंड दौरे पर इस साल की शुरुआत में टेस्ट मैच खेलने के बाद शार्दुल ठाकुर ने सफेद गेंद (सीमित ओवरों की क्रिकेट) से वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और इस हरफनमौला खिलाड़ी की नजर 2027 के एकदिवसीय विश्व कप पर है.
इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 47 एकदिवसीय, 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 13 टेस्ट मैच खेले है. सफेद गेंद से क्रिकेट में उन्होंने अपना पिछला मैच 2023 के एकदिवसीय विश्व कप में पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ खेला था. अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा:
मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि मैं मैच खेलता रहूं और अच्छा प्रदर्शन करता रहूं. भारतीय टीम में वापसी के लिए, मुझे लगातार अच्छा और मैच जिताने वाले प्रदर्शन करना होगा, जो अंततः चयन में मददगार साबित होगा. वनडे विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका में है इसलिए आठवें नंबर पर एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए जगह खाली हो सकती है. मैं निश्चित रूप से उस स्थान के लिए दिलचस्पी रखता हूं.
ठाकुर ने कहा कि वह भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब भी भारतीय टीम को मेरी जरूरत होगी या जब भी मेरा चयन होगा मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं. मेरी तैयारी ऐसी है कि अगर कल मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाता है, तो मैं तैयार हूं.’
रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे ठाकुर ने पुष्टि की कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीसरे दौर में मुंबई के लिए खेलेंगे. राजस्थान के खिलाफ यह मैच जयपुर में खेला जाएगा.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 23:40 IST
homecricket
लॉर्ड शार्दुल का ऐलान, अभी खत्म नहीं हुआ मेरा खेल! 2027 WC को बनाया टारगेट



