Udaipur G-20 Sustainable Finance Conference starts from March 21 | G-20: फिर सजेगी झीलों की नगरी, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाएगा फतहसागर
जयपुरPublished: Mar 10, 2023 10:42:22 am
sustainable finance meeting by G-20: उदयपुर में 21 से 23 मार्च तक जी-20 की ओर से सस्टेनेबल फाइनेंस पर मंथन होगा। इसमें जी-20 से जुड़े देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। 20 मार्च से मेहमानों का आगमन होगा शुरू।
उदयपुर./पत्रिका न्यूज नेटवर्क. जी-20 के सफल शेरपा सम्मेलन की गवाह बन चुकी झीलों की नगरी एक बार फिर विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। यहां 21 से 23 मार्च तक जी-20 की ओर से सस्टेनेबल फाइनेंस पर मंथन होगा। इसमें जी-20 से जुड़े देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मेहमानों के स्वागत सत्कार के लिए फिर से झीलों की नगरी को सजाया जाएगा ताकि वे यहां से अच्छी यादें लेकर लौट सकें। शेरपा सम्मेलन के आयोजन में पिछली बार पिछोला झील पर फोकस था, जबकि इस बार मुख्य बैठक फतहसागर के किनारे आयोजित हो रही है। इसे लेकर फतहसागर को भी रंग-बिरंगी रोशनी से चमकाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।