भक्तों ने निकाला ठाकुर जी का डोला, विदेशी कृष्ण भक्तों के कीर्तन से गूंज उठी ब्रज धरा

मनीष पुरी/भरतपुर: जिले में जलझूलनी एकादशी का पावन अवसर धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में पूरा नगर सराबोर है. इस दिन ठाकुरजी नगर भ्रमण पर निकलते हैं, और उनके दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है.
भक्तों का उत्साहइस आयोजन में इस्कॉन मंदिर के विदेशी भक्तों का विशेष समूह भी शामिल है, जो संकीर्तन करते हुए भगवान का गुणगान कर रहा है. जैसे ही ठाकुरजी का भव्य रथ निकला, भक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को फूलों और वस्त्रों से भव्य रूप से सजाया गया है.
संकीर्तन का माहौलइस्कॉन के विदेशी भक्त, जिन्होंने कृष्ण भक्ति को गहरे से अपनाया है, पूरे भक्तिभाव से संकीर्तन कर रहे हैं. “हरे राम, हरे कृष्ण” के मंत्रों से पूरा वातावरण गूंज उठा है. हर ओर भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए आतुर हैं, रथ के आगे-पीछे चलते हुए फूलों की वर्षा कर रहे हैं. विदेशी भक्त नृत्य और संकीर्तन करते हुए कृष्ण प्रेम की एक अलग छवि प्रस्तुत कर रहे हैं.
भक्ति और एकता का संदेशइस उत्सव में विदेशी भक्तों ने लोगों के दिलों में भक्ति की जोत जला दी है. जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी का यह नगर भ्रमण भक्ति, प्रेम और एकता का संदेश देता है. आज भरतपुर की धरती पर कृष्ण भक्ति की एक अद्वितीय धारा बहती हुई नजर आई है, जो देश-विदेश के भक्तों को एक सूत्र में बांध रही है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 19:43 IST