Extending Crop Loan Payment By 2 Months And Extending Kharif Recovery – फसली ऋण भुगतान 2 माह बढ़ाना व खरीफ वसूली की अवधि 30 जून करना किसानों के हित में-आमेरा

मृत सहकार पेक्सकर्मियों के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग

जयपुर, 8 जून।
सहकारी साख समितियां एम्प्लॉइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष, ऑल राजस्थान कोऑपरेटिव बैंक एम्प्लॉइज यूनियन के महासचिव सूरज भान सिंह आमेरा ने संगठन की मांग पर रबी सीजन 2020-21 के अल्पकालीन फसली ऋणों के भुगतान की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 31 अगस्त किए जाने और खरीफ ऋण की वसूली अवधि को अंतिम रूप से 30 जून करने को कोविड काल मे किसानों व सहकारी पैक्स व बैंक कर्मियों के हित में सराहनीय निर्णय बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार व्यक्त किया है। आमेरा ने बताया कि संगठन ने मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की गई थी। रबी की वसूली जून से बढ़ाकर अगस्त किए जाने तथा खरीफ की वसूली अवधि पर एक वर्ष की अंतिम रूप से 30 जून किए जाने से किसान कोविड की परेशानियों के चलते डिफॉल्टर होने से बचेंगे। पैक्स और बैंकों में कोविड में ऋण वसूली वितरण कार्य के लिए 2 माह अतिरिक्त मिलने से कार्य का दबाव कम होगा जिससे कोविड संक्रमण से राहत और सुरक्षा मिलेगी। सहकारी पैक्स और बैंकों का लोन आउटस्टैंडिंग नहीं बढ़ेगी ।
आमेरा ने कहा कि यूनियन की मांग पर सहकारिता मंत्री उदयलाज आंजना ने कोविड से मृत सहकार कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर की तरह 50 लाख की अनुग्रह राशि दिए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री और वित्त विभाग को भिजवाया है।उन्होंने मांग की कि कोविड से मृत सहकारी पैक्स कार्मिकों के आश्रित परिजनों को विभाग में रिक्त पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।