राजस्थान में दिव्यांग सहायता शिविर, 6 जिलों के दिव्यांगों को मिलेगी फ्री उपकरण, ऑन-द-स्पॉट पंजीयन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 14:54 IST
प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर काबरा ने बताया कि भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से दिव्यांग और वृद्ध जनों के लिए निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर 10 फरवरी से 12 फरवरी त…और पढ़ेंX
दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम उपकरण
भीलवाड़ा सहित राजस्थान प्रदेश के 6 जिलों के करीब 2 हजार से अधिक दिव्यांग लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. भीलवाड़ा में 10 फरवरी से 13 फरवरी तक विशाल दिव्यांग सहायता शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण और दिव्यांग उपकरण वितरित किए जाएंगे. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि करीब 6 जिले के दिव्यांग जनों को निशुल्क यह उपकरण दिए जाएंगे और यही नहीं जो दिव्यांग मौके पर पहुंचेगी उसका हाथों हाथ पंजीयन भी किया जाएगा.
प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर काबरा ने बताया कि भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रेरणा से दिव्यांग और वृद्ध जनों के लिए निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर 10 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस शिविर के माध्यम से दिव्यांग और सड़क हादसों में अपने हाथ पैर गवा चुके दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, वॉकर, केलिपर्स निशुल्क देंगे. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर की ओर से स्वर्गीय मनीष काबरा की पहली पुण्यतिथि पर भीलवाड़ा, अजमेर, चितोड़गढ़, शाहपुरा एवं राजसमंद अजमेर जिले को दिव्यांगता मुक्त करने के लिए 10 से 12 फरवरी तक विशाल दिव्यांग सहायता शिविर रामधाम के पीछे काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन पर आयोजित होगा. इसके लिए सामग्री आ चुकी है. इस शिविर में छोटे बच्चों को ट्राई साइकिल भी वितरित की जाएगी. मरीज का ऑन द स्पॉट पंजीयन किया जाएगा. शिविर में 2 हजार से 2 हजार 500 दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है.
दिव्यांग ऐसे कर सकते हैं आवेदनप्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने कहा की काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी भवन में दिनांक 10 फरवरी 2025 से शिविर प्रारम्भ होगा. दिव्यांग बन्धु अपने साथ एक सहयोगी ला सकते है. शिविर के प्रथम दिन 10.02.2025 को कटे हुए पैर, हाथ, बैशाखियां आदि का नाप लिया जायेगा एवं 12.02.2025 को दोपहर में वितरण किये जायेगें. अनुसुचित जाति एवं जनजाति प्रमाण पत्र साथ में लावें. इसके साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, UDID प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र दस्तावेज के साथ 6 फोटो साथ में लावें एवं साथ ही मोबाईल नम्बर यह अति आवश्यक है.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 14:54 IST
homerajasthan
राजस्थान में दिव्यांग सहायता शिविर, 6 जिलों के दिव्यांगों को मिलेगी फ्री उपकरण