RSMSSB APRO Recruitment 2021 22 government jobs sarkari naukri Last date of application for RSMSSB APRO posts tomorrow

RSMSSB APRO Recruitment 2021-22: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एपीआरओ पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को 3 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए 3 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई थी.
बता दें कि चयन बोर्ड ने राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी (RSMSSB APRO Recruitment 2021) के 76 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए 2 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है.
RSMSSB APRO Recruitment 2021-22: शैक्षणिक योग्यता
सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों (RSMSSB APRO Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथी ही अभ्यर्थी के पास किसी भी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय या राज्य सरकार व केंद्र सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
RSMSSB APRO Recruitment 2021-22: आयु सीमा
इन पदों (RSMSSB Recruitment 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. इस भर्ती (RSMSSB Bharti 2021) से संबंधित अधिक जाकनकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
RSMSSB APRO Recruitment 2021-22: आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग को 250 रुपए आवेदन फीस देना होगा.
RSMSSB APRO Recruitment 2021-22: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन (Sarkari Naukri 2022) लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें –
Rajasthan government jobs 2022: नए साल में होगी 20,000 शिक्षकों की भर्तियां, रीट 2022 परीक्षा की तिथि घोषित
HPPSC Recruitment 2022: यहां निकली है नायब तहसीलदार पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें अप्लाई
RSMSSB APRO Recruitment 2021-22: इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 2 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 3 जनवरी 2022
परीक्षा की तिथि- 13 फरवरी 2022 (संभावित)
यहां क्लिक कर देखें आवेदन तिथि बढ़ने का नोटिस
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs news