Gold worth Rs 42 lakh seized at Jaipur airport | जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 42 लाख का सोना पकड़ा
जयपुर एयरपोर्ट पर रोज नए-नए तरीके से सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग ने शुक्रवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जयपुर
Published: April 22, 2022 07:43:31 pm
जयपुर एयरपोर्ट पर रोज नए-नए तरीके से सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। कस्टम विभाग ने शुक्रवार को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एयरपोर्ट पर एक यात्री से लगभग 42 लाख रुपए से ज्यादा का सोना बरामद किया है। कस्टम अधिकारी बताया कि यात्री ने सोने को अपने शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर कैप्सूल के रूप में सोने का पेस्ट छिपाकर लाया था। यह पूरी कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई है। फिलहाल पकड़े गए यात्री से पूछताछ जारी है।

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 16 लाख का सोना, ब्रेसलेट में मिले सोने के 64 टुकड़े, देखें वीडियो
सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि एयरपोर्ट पर संदेह के आधार पर एक यात्री को रोका गया और पूछताछ की गई। यह यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर आया था। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इस यात्री की गहनता से जांच की गई तो इसके शरीर के अंदर यानि मलाशल के अंदर सफेद पॉलीथिन में लिपटे तीन पारदर्शी पॉलीथीन कैप्सूल में पैक पीले दानों का पेस्ट दिखाई दिया। भारत भूषण ने बताया कि बरामद सोने का वजन 0.791 ग्राम और इसका मूल्य 42,79,310 रुपए है। फिलहाल यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्री से आगे की पूछताछ जारी है।
राजस्थान सरकार ने पट्टों के लिए फिर खोला रियायतों का पिटारा, जानें इस बार क्या है खास
अगली खबर