Assembly Session On The First Day – जानें, पहले दिन विधानसभा सत्र में ये होने जा रहा हैं खास

ज्य विधानसभा का सत्र आज सवेरे 11 बजे से शुरू होगा।

जयपुर। राज्य विधानसभा का सत्र आज सवेरे 11 बजे से शुरू होगा। सत्र में पहले दिन प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही नहीं होगी। पहले दिन सदन में विधायी कार्यों कराकर दिवंगत नेताओं की शोकाभिव्यक्ति कराई जाएगी और फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसमें सत्र के दौरान की जाने वाली कार्यवाही तय होगी। ये सत्र तीन चार दिन ही चलेगा। इसके हंमागमेदार रहने की पूरी संभावना है। विपक्ष की ओर से सरकार पर तीखे हमले किए जाएंगे। इसके साथ ही कानून व्यवस्था, बिजली संकट, अन्य मामले उठाकर सरकार को घेरा जाएगा। वहीं सत्ता पक्ष की ओर इनका जवाब दिया जाएगा। सदन में आज राजस्थान पर्यटन व्यवसाय संशोधन विधेयक 2021 और राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2021 रखा जाएगा। इसके अलावा राजस्थान विधियां द्वितीय संशोधन विधेयक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सेवा संशोधन विधेयक 2021 को सदन में पेश किया जाएगा।
दिवगंत नेताओं की शोकाभिव्यक्ति
विधायी कार्यों के बाद सदन में दिवगंत नेताओं की शोकाभिव्यक्ति कराई जाएगी। 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पूर्व सदस्यों और नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।
कार्यवाही स्थगित होने के बाद बीएसी की बैठक
वहीं दूसरी ओर सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के कक्ष में बीएसी की बैठक जोशी, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शामिल होंगे।