Jaisalmer News : केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बॉर्डर पर ‘बंकर’ में ली अधिकारियों की मिटिंग

Last Updated:May 11, 2025, 12:20 IST
Jaisalmer Latest News : भारत पाकिस्तान की जंग के बीच केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को बॉर्डर इलाके में स्थित जैसलमेर में करीब डेढ़ घंटा बंकर में बिताया. उन्होंने बंकर में ही अधिकारियों के साथ …और पढ़ें
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बंकर में करीब डेढ़ घंटे रहे.
हाइलाइट्स
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जैसलमेर में बंकर में बैठक की.शेखावत ने नागरिक सुरक्षा की जानकारी ली.पाकिस्तान ने सीजफायर के बाद ड्रोन हमले किए.
जोधपुर. भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को करीब ड़ेढ घंटा जैसलमेर में बनाए गए बंकर में बिताया. शेखावत वहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे. इस दौरान जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी वहां मौजूद रहे. उस समय भारत पाक बॉर्डर तनाव बना हुआ था. शेखावत ने बंकर में जिला प्रशासन से नागरिक सुरक्षा की जानकारी ली. शेखावत ने कहा कि जैसलमेर के लोगों की देशभक्ति अतुलनीय है. यहां किसी भी नागरिक ने भय या चिंता व्यक्त नहीं की.
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जैसलमेर और बाड़मेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के पराक्रम पर सभी ने जोशभरे स्वर में विश्वास व्यक्त किया है. वास्तव में भारत एक महादेश है. इसकी तरफ आंख उठाकर देखने वालों को पहले भारतीयों का जज्बा देख लेना चाहिए. इतने से ही वे जान जाएंगे कि जो हम पर आंख उठाएगा वो फिर कभी देख नहीं पाएगा.
सिविल डिफेंस टीम के साथ रहे बंकर मेंकेंद्रीय मंत्री शेखावत इससे पहले सुबह फलोदी से परमाणु शक्ति की प्रतीक पोकरण रामदेवरा पहुंचे और बाबा रामदेवजी की समाधि पर धोक लगाई. मंदिर में दर्शन किए. इसके साथ ही रुणिचा धाम स्थित तालाब के पुनरुद्धार कार्य का अवलोकन किया. उसके बाद शाम को बाड़मेर में जिला प्रशासन के साथ बैठक की. जैसलमेर में अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए बंकर में सिविल डिफेंस टीम के साथ समय बिताया और अधिकारियों से फीडबैक लिया.
पाकिस्तान ने सीजफायर के बाद भी रात को भी किए ड्रोन हमलेभारत पाक के बीच हुए शनिवार शाम को हुए सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की तरफ से रात को बॉर्डर इलाके में बाड़मेर तथा जैसलमेर पर ड्रोन हमले का असफल प्रयास किया गया था. इसके चलते बाड़मेर और जैसलमेर में ब्लैक आउट चल रहा था. दोनों जिलों में शनिवार रात को ऐहतियात के तौर पर ब्लैक आउट रखा गया. सीजफायर के बाद आज बॉर्डर इलाके के हालात सामान्य हो गए हैं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaisalmer,Jaisalmer,Rajasthan
homerajasthan
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बॉर्डर पर ‘बंकर’ में ली मिटिंग