अनोखा है ये चामुंडा माता का मंदिर, मां करती थीं चोरों से आगाह, पूजा के बाद होती थी बारिश

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के अलग-अलग धार्मिक स्थलों की हमारे लोकल न्यूज़ 18 के माध्यम से अलग-अलग कहानी बताई गई हैं और यहां की मान्यता और परंपराओं को विस्तार से समझाया भी गया है. लेकिन आज हम दौसा के मानपुर कस्बे के नेशनल हाईवे 21 के पास बने चामुंडा माता मंदिर की एक विशेष कहानी आपको बता रहे हैं. यहां पर पहले अगर गांव में कोई चोर आ जाया करता था, तो माता आवाज लगा देती थी और अगर बरसात नहीं होती तो बरसात के लिए भी यहां पूजा के बाद बरसात होने लगती थी.
माताजी करती थीं गांव वालों को आगाह
मंदिर पुजारी मनोहर नाथ बताते हैं कि करीब 500 वर्ष पूर्व से यह मंदिर बना हुआ है. जब गांव में अगर कोई चोरी करने के लिए चोर आता था माताजी अपने मुख से उस समय तेज आवाज लगा देती थी इससे गांव के लोग सतर्क हो जाते थे और गांव में चोरी नहीं होती थी. “माताजी आवाज लगाती थी कि चोर गांव में आ रहे हैं होशियार हो जाओ, इसके बाद गांव के लोग होशियार हो जाते थे”.
माता की आवाज लगाने से फायदा
पुजारी मनोहर नाथ ने बताया कि जब गांव में माता आवाज लगाती थी, तो गांव के लोग होशियार हो जाते थे और चोरी की किसी भी घटना से बच जाते थे. ऐसे कई उदाहरण हैं जो आज भी चर्चा में रहते हैं. इसे माता का आशीर्वाद ही लोग मानते हैं कि गांव में चोरी नहीं हुआ करती थी.
चामुंडा माता बीमारी को लेकर भी लगती थी आवाज
वहीं गांव में किसी भी प्रकार की बीमारी भी उस वक्त नहीं हुआ करती थी. ये माता का आशीर्वाद था और अगर कोई बीमारी गांव में आती थी, तो उससे पहले ही माता आवाज लगा देती थी कि इस प्रकार की बीमारी आ रही है इससे सतर्क रहें सावधान रहें.
इतना ही नहीं माता के आवाज लगाने से किसी भी पशु की बीमारी से मौत नहीं होती थी. पहले इतने इलाज नहीं थे जिससे बीमारी आते ही पशुओं की मौत होना शुरू हो जाती थी, लेकिन माता का आशीर्वाद था कि गांव में पशुओं की मौत भी नहीं हुआ करती थी.
मंदिर के पुजारी लगाते हैं झाड़ा जिससे होता है लोगों को फायदा
मंदिर के पुजारी मनोहर नाथ लोगों को झाड़ा लगाते हैं और झाड़ा लगाने से लोगों को फायदा भी होता है. यहां पर आने वाले लोगों को बुखार, नजर लगना, पीलिया जैसी अनेक बीमारियों के लिए झाड़ा भी लगाया जाता है और झाड़ा लगाने के बाद यहां पर लोगों को फायदा भी होता है. यहां जो भी श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर आता है, तो माता उन्हें पूर्ण भी करती हैं. ऐसा दवा किया जाता है, लेकिन इस दावे की पुष्टि लोकल न्यूज़ 18 नहीं करता है.
यहां बना हुआ है मंदिर
चामुंडा माता का मंदिर दौसा जिले के सिकराय उपखंड क्षेत्र मानपुर में नेशनल हाईवे 21 पर पुलिया के पास में बना हुआ है. यह आगरा से जयपुर की ओर नेशनल हाईवे किनारे पर स्थित है. यहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं. वहीं यहां महादेव जी और बालाजी की भी पूजा अर्चना इसी स्थान पर की जाती है. मंदिर में एक अखंड ज्योत भी प्रचलित है, जो 24 घंटे जलती रहती है.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 12:34 IST