Rajasthan
Ldc slapped the magistrate 5 times in khetri court leave application | छुट्टी नहीं दी तो बाबू ने मजिस्ट्रेट को जड़ दिए पांच-छह थप्पड़, देख लेने की दी धमकी
जयपुरPublished: Apr 01, 2023 07:32:42 pm
खेतड़ी न्यायालय का मामला, न्यायालय के रीडर ने खेतड़ी थाने में दर्ज कराया मामला
जयपुर . झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) को कोर्ट के ही एक लिपिक ने थप्पड़ मार दिए। मजिस्ट्रेट ने एसीजेएम कोर्ट खेतड़ी के रीडर विनोद कुमार के माध्यम से थाने में इसकी रिपोर्ट दी है।