Rajasthan
सरिस्का में बाघिन ST-30 ने शावकों संग दिया दुर्लभ दीदार, पर्यटक हुए रोमांचित, देखें वीडियो

सरिस्का में बाघिन ST-30 ने शावकों संग दिया दुर्लभ दीदार, पर्यटक हुए रोमांचित
Sariska Tiger Reserve: अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की रोमांचक साइटिंग से पर्यटक उत्साहित हैं. बाघिन ST-30 अपने शावकों के साथ टहला रेंज में सक्रिय दिख रही है. ट्रैक पर टहलती बाघिन और दीवार पर बैठे शावकों का दुर्लभ दृश्य कैमरों में कैद हुआ. वहीं काला कुआं क्षेत्र में सरिस्का का सबसे ताकतवर टाइगर भी जिप्सी के सामने नजर आया. लगातार साइटिंग से पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.
homevideos
सरिस्का में बाघिन ST-30 ने शावकों संग दिया दुर्लभ दीदार, पर्यटक हुए रोमांचित




