new year celebration news – हिंदी

उदयपुर. उदयपुर को ‘राजस्थान का कश्मीर’ कहा जाता है, सर्दियों के मौसम में इन दिनों यह शहर बादलों से घिरा हुआ है. झीलों और पहाड़ों के बीच बसे इस शहर की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. दिसंबर के महीने में यहां का मौसम पर्यटकों के अनुभव को और भी यादगार बना रहा है. शहर का माहौल किसी हिल स्टेशन जैसा महसूस हो रहा है, जिससे पर्यटकों की छुट्टियां खास बन रही हैं.सर्दियों में पर्यटकों की संख्या में उछालक्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के चलते उदयपुर में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. स्थानीय बोटिंग संचालकों के अनुसार, इस साल पर्यटकों की संख्या में दोगुनी वृद्धि देखी गई है.पहले जहां प्रतिदिन 2,000 से 3,000 पर्यटक आते थे, अब यह आंकड़ा 5,000 से 6,000 तक पहुंच गया है.पर्यटक यहां के प्रमुख स्थलों, जैसे फतेहसागर झील, सिटी पैलेस, और सज्जनगढ़ किले का लुत्फ उठा रहे हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास आयोजनखूबसूरती के कारण यह शहर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां आकर झीलों और महलों के बीच अपने नए साल की शुरुआत करते हैं. इस बार शहर के होटलों और रिसॉर्ट्स में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. कई जगह थीम पार्टी का भी आयोजन किया गया है, जिसमें पर्यटक संगीत, भोजन और मनोरंजन का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
छुट्टियों के बना हॉट स्पॉट शहर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि उदयपुर की बढ़ती लोकप्रियता और मौसम का खुशनुमा अंदाज पर्यटकों को बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित कर रहा है. सर्दियों में ठंडी हवाएं और प्राकृतिक सौंदर्य इस शहर को और भी खास बना देता है. उदयपुर अपनी झीलों, महलों और खास मौसम की वजह से सर्दियों की छुट्टियां बिताने के लिए एक आदर्श स्थान बन गया है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या इस शहर की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है.
Tags: Local18, New Year Celebration, News 18 rajasthan, State Tourism, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 14:23 IST