रोहित शर्मा IPL के जिस नियम से खफा, पूर्व कोच शास्त्री ने किया उसका समर्थन, कहा- जब कुछ नया आता है तो…

चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर काफी बातें की जा चुकी है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे सही नहीं माना. और कई दिग्गजों ने इस नियम की तीखी आलोचना की. इसे लेकर अब एक अलग बयान सामने आया है. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इससे करीबी मुकाबले देखने को मिलते हैं.
पिछले सत्र में प्रतियोगिता में लागू किया गया नियम इस सत्र में बहस का विषय रहा है. कुछ विशेषज्ञों और वर्तमान खिलाड़ियों का कहना है कि यह ऑलराउंडरों की भूमिका को खत्म कर रहा है. शास्त्री ने कहा, ‘‘जब कोई नया नियम आता है तो ऐसे लोग होंगे जो यह बताने की कोशिश करेंगे कि यह सही क्यों नहीं है. लेकिन समय के साथ, जब आप स्कोर देखते हैं- 200 और 190 रन- और फिर कुछ खिलाड़ियों ने उस अवसर का अधिकतम लाभ उठाया, तो लोग इसके बारे में अपनी सोच पर फिर विचार करने लगेंगे.’’
शास्त्री ने नियम का समर्थन करते हुए कहा कि खेल को समय के साथ विकसित होना होगा. उन्होंने भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘इंपेक्ट प्लेयर (नियम) अच्छा है. आपको समय के साथ विकसित होना होगा. यह अन्य खेलों में भी होता है। इससे करीबी मुकाबले मिले हैं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा नियम है. आपने देखा कि पिछले साल के आईपीएल में हमने कितने करीबी मुकाबले देखे. इससे एक बड़ा अंतर आया है.’’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने हाल ही में कहा था कि यह नियम स्थायी नहीं है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल तथा मुकेश कुमार भी इस नियम को लेकर नाखुशी जता चुके हैं.
Tags: IPL 2024, Ravi shastri, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 18:26 IST