Rajasthan

Modified silencer becomes brake on roar of bullet

Last Updated:May 19, 2025, 13:09 IST

मोडिफाइड बाइक के साइलेंसर्स से तेज पटाखे जैसी आवाज निकलती है. जिससे न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है, बल्कि आम लोगों में भय का माहौल भी बनता है. यह तेज आवाज बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से…और पढ़ेंX
 रोड
 रोड रोलर से साइलेंसरस को नष्ट करती पुलिस 

हाइलाइट्स

भरतपुर में 105 अवैध साइलेंसर्स जब्त कर नष्ट किए गए.साइलेंसर्स को रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किया गया.यह कार्रवाई युवाओं के लिए चेतावनी और सबक बनी.

भरतपुर:- भरतपुर में सड़क पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने एक बड़ा अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बुलेट मोटरसाइकिलों में अवैध रूप से लगाए गए मोडिफाइड साइलेंसर्स को जब्त कर नष्ट किया गया. सीओ ट्रैफिक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह सख्त कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 105 बुलेट गाड़ियों के साइलेंसर को हटाकर रोड रोलर की मदद से कुचलकर नष्ट कर दिया गया है.

नरेंद्र कुमार सीओ यातायात ने लोकल 18 को बताया कि इन मोडिफाइड साइलेंसर्स से तेज पटाखे जैसी आवाज निकलती है. जिससे न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है, बल्कि आम लोगों में भय का माहौल भी बनता है. यह तेज आवाज बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से परेशान करने वाली होती है. अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने सभी जब्त किए गए साइलेंसर्स को एक लाइन में लगाकर सार्वजनिक रूप से रोड रोलर से नष्ट किया, ताकि यह दृश्य बाकी वाहन चालकों के लिए चेतावनी का कार्य करे.

जानबूझकर कुछ लोग लगवाते हैं तेज साइलेंसरनरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ बाइक सवार जानबूझकर सड़कों पर तेज आवाज कर लोगों को परेशान करते हैं.और यह कानून का उल्लंघन है. उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. आम जनता से भी अपील की गई है कि वे ऐसे साइलेंसर का प्रयोग न करें, जो ध्वनि सीमा से अधिक आवाज उत्पन्न करे.

यातायात उल्लंघन पर सख्त कार्रवाईइस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे भरतपुर की यातायात पुलिस की यह पहल न केवल ध्वनि प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. बल्कि यह सड़क पर अनुशासन बनाए रखने और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण देने का भी प्रतीक है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Bharatpur,Rajasthan

homerajasthan

बुलेट की दहाड़ पर ब्रेक, रोड रोलर ने कुचल डाले साइलेंसर, पुलिस ने दी चेतावनी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj