Pm Narendra Modi Central Vista Project MLA House Jaipur Cm Gehlot – सेंट्रल विस्टा पर ज्ञान देने वाले विधायक आवास पर कर रहे हैं करोड़ों खर्च-पूनियां

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि सेंट्रल विस्टा पर ज्ञान देने वाली कांग्रेस आज स्वयं 266 करोड़ खर्चकर अपने विधायकों के लिए आवास बनवा रही हैं, यह कैसी राजनीति है ? ये अलग बात है कि 11.5 लाख वैक्सीन डोज बर्बाद करके गहलोत का “मिस-मैनेजमेंट मॉडल” पूरी दुनिया में छा रहा है।

जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि सेंट्रल विस्टा पर ज्ञान देने वाली कांग्रेस आज स्वयं 266 करोड़ खर्चकर अपने विधायकों के लिए आवास बनवा रही हैं, यह कैसी राजनीति है ? ये अलग बात है कि 11.5 लाख वैक्सीन डोज बर्बाद करके गहलोत का “मिस-मैनेजमेंट मॉडल” पूरी दुनिया में छा रहा है।
पूनियां ने राज्य सरकार द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट की लाखों किट खरीद अलग-अलग दरों पर करने व चिरंजीवी योजना से निजी अस्पतालों में लोगों को इलाज नहीं मिलने के मामले पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल उपकरणों की खरीद में ‘आपदा में अवसर’ जैसा कुछ नजर आ रहा है, आक्सीजन कंसंन्ट्रेटर और वेंटिलेटर के अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट किट की अलग-अलग दरों पर खरीद संदेह पैदा कर रही है, वो भी उस समय जब लैब की टेस्टिंग क्षमता पर भार कम हुआ है। मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता के हित में गंभीरता से ठोस कार्ययोजना बनाने की जरूरत है, जिससे इस योजना का लाभ निजी अस्पतालों में भी लाभार्थियों को मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य की जनता को जवाब दें कि, क्या चिरंजीवी योजना सिर्फ नाम की ही योजना है, क्या आपने सिर्फ झूठी वाहवाही लूटने के लिये ही यह योजना चलाई है ?