Rajasthan

These are the top schools of the hill station Mount Abu, where you will get all the facilities along with the best faculty – हिंदी

Last Updated:May 15, 2025, 15:47 IST

अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन किसी टॉप स्कूल में करवाना चाहते हैं तो राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के इन टॉप स्कूलों के बारे में जान लें. ये स्कूल अपने बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के साथ ही यहां दी जा…और पढ़ेंमाउंट आबू के टॉप स्कूल

हिल स्टेशन माउंट आबू प्रदेश का सबसे ऊंचा शहर होने की वजह से हर किसी को काफी पसंद आता है. पर्यटन के साथ यहां के स्कूल भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. यहां कई सीबीएसई स्कूल है, जहां बच्चों को अच्छे हॉस्टल और पढ़ाई में बेस्ट फेकल्टी मिलती है.

सेंट मेरी स्कूल

जिले के सबसे पुराने स्कूलों में से एक सेंट मैरी हाई स्कूल, माउंट आबू की स्थापना 1887 में हुई थी. तब इस स्कूल को माउंट आबू रेलवे स्कूल (MARS) के नाम से जाना जाता था. इसे वर्ष 1929 में भारत में क्रिश्चन ब्रदर्स ग्रुप (CCBI) को सौंप दिया गया था.

सेंट मेरी स्कूल

यह ग्रुप भारत में क्रिश्चन ब्रदर्स द्वारा प्रबंधित कई एडमंड राइस संस्थानों में से एक है. स्कूल जिले में आईसीएसई से प्रबंधित एक मात्र स्कूल है. यहां बच्चों के लिए हाईटेक क्लास रूम, प्लेग्राउंड के अलावा चारों तरफ पहाड़, हरियाली से घिरा वातावरण है.

केंद्रीय विद्यालय, माउंट आबू

माउंट आबू स्थित जिले का एक मात्र पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईएसए माउंट आबू में प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. इसकी स्थापना 10 जुलाई, 1979 को हुई थी, जब भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसकी पहचान बनाई और इसका कार्यभार संभाला. स्कूल में बेस्ट क्वालिटी की पढ़ाई के साथ कई अन्य गतिविधियां जैसे गणित ओलंपियाड, ग्रीन ओलंपियाड, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी, साहसिक गतिविधियां, एनसीएससी, शैक्षिक पर्यटन, प्रदर्शनियां, स्काउटिंग, एनसीसी, खेल और खेल गतिविधियां आदि भी करवाई जाती है.

आदर्श विद्या मंदिर शंकर विद्यापीठ, माउंट आबू

अगर आप भी अपने बच्चे को इंग्लिश मीडियम के बजाय अच्छी सुविधाओं के बीच प्राचीन समय के गुरुकुल प्रथा में पढ़ाना चाहते हैं, तो माउंट आबू की आदर्श विद्या मंदिर शंकर विद्यापीठ एक अच्छी स्कूल है. मूल्य आधारित वेद की शिक्षा, सुविधायुक्त हॉस्टल, ई-क्लास रूम, फर्निशड कम्प्यूटर लेब समेत कई सुविधा मिल रही है.

डीपीएस स्कूल आबूरोड

डीपीएस संस्थान में पंजीकृत ये स्कूल दो वर्ष पहले ही शुरू हुआ है. यहां कक्षा बारहवीं तक कक्षाओं के अलावा 5वीं से 12वीं तक हॉस्टल सुविधा, सभी खेलों के लिए प्ले ग्राउंड, रोबोटिक्स लैब, आईटी कोडिंग, और वर्चुअल रियलिटी लेब जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.

सेंट एन्सलम स्कूल, आबूरोड

जिले के आबूरोड स्थित सेंट एंसलम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, परम प्रसाद चैरिटेबल सोसाइटी, सिरोही द्वारा संचालित है. जो ईसाई धार्मिक अल्पसंख्यक संगठन मिशनरी कॉन्ग्रिगेशन ऑफ द ब्लेस्ड सेक्रामेंट (एमसीबीएस) से संबंधित है. स्कूल इस बार के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम में भी 12वीं और 10वीं कक्षा में इस स्कूल से टॉपर बने है. आईएएस गौरव सैनी भी इस स्कूल से पढ़ चुके हैं.

homecareer

पढ़ाई-लिखाई के साथ खेल-कूद की सभी सुविधाओं के मामले में टॉप हैं ये स्कूल

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj