Rajasthan
Nurses strike against janana Hospital Superintendent | जनाना अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ नर्सेज ने की स्ट्राइक, मेडिकल कॉलेज को मजबूरन देना पड़ा दखल
जयपुरPublished: May 29, 2023 11:15:45 pm
जनाना अस्पताल में नर्सेज ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया।
जनाना अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ नर्सेज ने की स्ट्राइक, मेडिकल कॉलेज को मजबूरन देना पड़ा दखल
जयपुर। जनाना अस्पताल में नर्सेज ने सोमवार को कार्य बहिष्कार किया। 300 से ज्यादा नर्सेज ने हड़ताल की तो अस्पताल में मरीजों के सामने परेशानियां खड़ी हो गई। नर्सेज ने साफ कर दिया कि जब तक उनका पुराना नर्सिंग कार्यालय वापस नहीं दिया जाएगा। उनकी हड़ताल जारी रहेगी। जनाना अस्पताल अधीक्षक डॉ कुसुमलता मीणा पर मनमानी के आरोप लगाए।