झुंझुनूं में सब्जी खरीदने गई बहू से गायब हुआ गहनों से भरा बैग… फिर जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया!

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 19, 2025, 14:52 IST
झुंझुनूं शहर में पंचदेव के पास सब्जी खरीद रही थी. इस दौरान रेहड़ी पर ही गहनों से भरा बैग भूल गई. घर पहुंचने के बाद देखा, तो गहने नहीं थे. तब तक शाम हो गई. अगले दिन खोजबीन करते हुए सब्जी विक्रेता बिजेंद्र सैनी की…और पढ़ेंX
सब्जी विक्रेता
हाइलाइट्स
सब्जी विक्रेता ने लाखों के गहनों से भरा बैग लौटाया.ईमानदारी के लिए बृजेंद्र सैनी को चांदी का सिक्का और शॉल देकर सम्मानित किया.युवाओं को बृजेंद्र सैनी से प्रेरणा लेनी चाहिए.
झुंझुनूं:- झुंझुनूं में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग देखकर भी युवक का ईमान नहीं डगमगाया और युवक ने गहनों से भरा बैग लौटा दिया. युवक की ईमानदारी को देखते हुए महिला के ससुर ने उन्हें चांदी का सिक्का व शॉल पहनाकर सम्मानित किया. झुंझुनूं के शीथल निवासी रिटायर्ड सूबेदार राजेंद्र धायल ने Local 18 को बताया कि 13 फरवरी को उसकी बहू शादी में जाने के लिए गहने लेकर आई थी.
रेहड़ी पर ही भूल गईं गहनों से भरा बैगझुंझुनूं शहर में पंचदेव के पास सब्जी खरीद रही थी. इस दौरान रेहड़ी पर ही गहनों से भरा बैग भूल गई. घर पहुंचने के बाद देखा, तो गहने नहीं थे. तब तक शाम हो गई. अगले दिन खोजबीन करते हुए सब्जी विक्रेता बिजेंद्र सैनी की दुकान पहुंचे, तो उन्होंने बैग को सुपुर्द कर दिया. महिला के ससुर रिटायर्ड सूबेदार बृजेंद्र सैनी की ईमानदारी से प्रभावित हुए. उन्हें शॉल और चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने सब्जी विक्रेता बृजेंद्र सैनी को उनकी सकारात्मक सोच और ईमानदारी के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस नेक कार्य की सराहना की.
ये भी पढ़ें:- शादी और मांगलिक कार्यों पर लगने वाला है ब्रेक, इस दिन से शुरू होगा मलमास? जानें 2025 के सभी विवाह मुहूर्त
युवाओं को लेनी चाहिए प्रेरणाउन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में आज भी लोगों में ईमानदारी शेष है. बृजेंद्र ने ये गहने लौटाकर युवा वर्ग में एक बहुत ही प्रेरणा का काम किया है. आज जहां युवा गलत रास्तों की ओर बहुत जल्दी अग्रसर होते हैं, ऐसे में उन युवाओं को बृजेंद्र सैनी से प्रेरणा लेनी चाहिए. बृजेंद्र सैनी की ईमानदारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समाज में आज भी सच्चाई और ईमानदारी की महत्वपूर्ण जगह है. मेरी युवाओं से अपील है कि वे सकारात्मक सोच और इंसानियत के साथ अपने जीवन को बिताए. इससे आम आदमी इससे अच्छा मैसेज जाएगा. इस दौरान जिला सूचना और जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 14:52 IST
homerajasthan
झुंझुनूं में सब्जी खरीदने गई बहू से गायब हुआ गहनों से भरा बैग, फिर क्या हुआ?