Rajasthan Politics : BJP MLA बालमुकुंदाचार्य की किस हरकत पर उखड़ी कांग्रेस, जानें किया था तिरंगा यात्रा में?

Last Updated:May 16, 2025, 10:19 IST
BJP MLA Balmukundacharya News : जयपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में कथित तौर पर तिरंगे झंडे से मुंह का पसीना पौंछने के मामले को लेकर बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस ने उन प…और पढ़ें
नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली ने कहा कि तिरंगा देश की शान है, कोई रूमाल नहीं.
हाइलाइट्स
बीजेपी विधायक पर तिरंगे के अपमान का आरोप.कांग्रेस ने बालमुकुंदाचार्य से माफी की मांग की.विधायक ने आरोपों को नकारा, कहा तिरंगा नहीं था.
जयपुर. ऑपरेशन तिरंगा की सफलता के बाद बीजेपी की ओर से देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. राजधानी जयपुर में भी गुरुवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी. इस यात्रा के दौरान जयपुर के हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य तिरंगे से मुंह का पसीना पौंछते हुए नजर आए. उसके बाद उनका यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही राजस्थान कांग्रेस ने उनको घेरना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने विधायक बालमुकुंदाचार्य पर तिरंगे का अपमान करने आरोप लगाया है. वहीं विधायक का कहना है कि तिरंगे का अपमान सोच से परे है.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधायक बालमुकुंदाचार्य के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि तिरंगा देश की शान है, कोई रूमाल नहीं. जूली ने लिखा कि जिस तिरंगे के लिए हमारे वीर जवान प्राण न्यौछावर कर देते हैं उसी तिरंगे से भाजपा से जयपुर के विधायक बालमुकुंदाचार्य नाक पोंछ रहे हैं. यह भाजपाइयों का सिर्फ दोहरा चरित्र नहीं, बल्कि देश और संविधान के प्रति गद्दारी है. उन्होंने कहा कि आज उन लाखों शहीदों के बलिदान का अपमान हुआ है जिन्होंने इस तिरंगे के लिए अपनी जान दी. विधायक बालमुकुंदाचार्य माफी मांगे.
तिरंगा देश की शान है, कोई रूमाल नहीं
जिस तिरंगे के लिए हमारे वीर जवान प्राण न्यौछावर कर देते हैं, उसी तिरंगे से भाजपा से जयपुर के विधायक बालमुकुंदाचार्य नाक पोंछ रहे हैं lयह भाजपाइयों का सिर्फ दोहरा चरित्र नहीं, बल्कि देश और संविधान के प्रति ग़द्दारी है।
आज उन लाखों शहीदों के… pic.twitter.com/nqcFGN0Hsg
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) May 15, 2025