किसान से लेकर बेरोजगार तक…हर कोई है शिव बालाजी का मुरीद, जानिए क्यों खास है राजस्थान का यह मंदिर

Last Updated:March 16, 2025, 19:26 IST
Nagaur Shiva Balaji Miraculous Temple: नागौर के नावां क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डोडिया-रामसिंहपुरा में शिव बालाजी का चमत्कारी मंदिर है. भक्त यहां नारियल बांधकर अपनी मनोकामना करते हैं, उसे शिव बालाजी जरूर पूरा क…और पढ़ेंX
शिव बालाजी मंदिर
हाइलाइट्स
नागौर के डोडिया-रामसिंहपुरा में शिव बालाजी का चमत्कारी मंदिर है.किसान मीठे पानी की मन्नत के लिए नारियल बांधते हैं.बेरोजगार युवक रोजगार के लिए धागा बांधकर प्रार्थना करते हैं.
नागौर. राजस्थान में ऐसे अनेकों मंदिर है, जिनकी ख्याति दूर-दूर तक है. ये मंदिर अपनी अलग-अलग विशेषताओं के कारण जाने जाते हैं. ऐसा ही एक मंदिर नागौर में भी है. नावां क्षेत्र के निकटवर्ती गांव डोडिया-रामसिंहपुरा में है. इस मंदिर में बालाजी की बहुत पुरानी मूर्ति है. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि जो भी भक्त यहां नारियल बांधकर अपनी मनोकामना करते हैं, उसे शिव बालाजी जरूर पूरा करते हैं.
किसान मांगते हैं मन्नत
इस मंदिर में किसान नारियल लेकर आते हैं और यह मन्नत मांगते हैं कि उनके कुएं, बावड़ी और ट्यूबवेल की खुदाई में मीठा पानी आ जाए. मंगलवार और शनिवार को किसान नारियल के आधार पर खुदाई करते हैं और मीठा पानी ही निकलता है. यहां हर दिन भक्तों का आना-जाना लगा रहता है. इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. यहां नागौर ही नहीं बल्कि आस-पास के जिले के भक्ति भी अपनी अरदास लेकर पहुंचते हैं. इस मंदिर में विशेषकर मंगलवार और शनिवार को अधिक भीड़ रहती है. इस दिन दूर-दराज से बड़ी संख्या में भक्त शिव बालाजी मंदिर आते हैं. बालाजी मंदिर परिसर में ही शिव परिवार भी विराजमान है. मंदिर के एक हिस्से में संत के पगलिये रखे हैं.
क्या है इस मंदिर का चमत्कार?
भक्त लक्ष्मी नारायण ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर बेरोजगार युवा और किसान आते हैं. बेरोजगार युवक रोजगार के लिए यहां पर मन्नत लेकर आते हैं और मंदिर परिसर में धागा बांधकर प्रार्थना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में नौकरी के लिए मांगी गई अरदास जरूर पूरी होती है. इसके अलावा यहां किसान मंगलवार और शनिवार को नारियल लेकर आते हैं और अपने खेत परिसर में खुदाई से पहले यहां पर मीठे पानी की अरदास करते हैं चमत्कारी रूप से खुदाई में मीठा पानी निकलता है.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
March 16, 2025, 19:26 IST
homedharm
किसान से लेकर बेरोजगार तक, शिव बालाजी के हैं मुरीद, जानिए क्यों खास है मंदिर
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.