मेरी पत्नी की बहन से राणा का निकाह हुआ… हापुड़ से जुड़े 26/11 हमलों के तार! 2008 में UP क्यों गया था तहव्वुर

Last Updated:April 12, 2025, 15:51 IST
तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 हमलों से पहले हापुड़ गया था. एनआईए ने राणा से पूछताछ की. राणा की पत्नी की बहन हापुड़ में रहती है. अकबर अली ने बताया कि राणा और उसकी पत्नी नवंबर 2008 में हापुड़ आए थे.
तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में है. (File Photo)
हाइलाइट्स
तहव्वुर राणा 26/11 हमलों से पहले हापुड़ गया था.एनआईए ने तहव्वुर राणा से पूछताछ की.राणा की पत्नी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखती है.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की कस्टडी में मौजूद तहव्वुर हुसैन राणा 26/11 मुंबई हमलों से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गया था. नवंबर 2008 में यह हमले हुए. इसी महीने की शुरुआत में तहव्वुर भी हापुड़ पहुंचा था. इस यात्रा के संबंध में एनआईए ने राणा के सवाल जवाब किए. दरअसल, राणा की पत्नी की बहन हापुड़ में अपने पति के साथ रहती है. इसी सिलसिले में वो मिलने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचा. जांच के दौरान पता चला कि राणा अपनी पत्नी समरोज राणा के साथ नवंबर 2008 में हापुड़ आया था.
तहव्वुर राणा के हापुड़ के रिश्तेदार (साडू) एडवोकेट अकबर अली ने बताया कि पति और पत्नी आए थे, वो हमारे रिश्तेदार हैं. अकबर अली ने बताया कि मेरी पत्नी की बहन से राणा की शादी हुई है. साल 1985 में एक बार वो पाकिस्तान भी गए थे मिलने, नवंबर में यूपी आने के बाद मेरी कभी तहव्वुर राणा से मुलाकात नहीं हुई. उसने बताया कि रात 10 बजे आए थे और सुबह आगरा के लिए निकल गए थे. अकबर अली का दावा है कि NIA ने उनसे इस मामले में पहले पूछताछ की थी. उन्हें जांच एजेंसी को सबकुछ बताया. बाद में उन्हें क्लीन चिट भी दे दी गई थी.
तहव्वुर खूब करवा रहा पाकिस्तान की किरकिरीतहव्वुर राणा के भारत में प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. वो तहव्वुर से अपना कोई भी रिश्ता होने की बात से भी इनकार कर रही है. ISI को यह खौफ सता रहा है कि ना जाने कौन-कौन से राज तहव्वुर राणा खोलने वाला है. तहव्वुर राणा ने मुंह खोला तो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मुश्किलें बढ़ना तय है. पाकिस्तान के लोग सोशल मीडिया पर अमेरिका को कोस रहे हैं. कह रहे हैं कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ जाकर मिल गया ताकि पाकिस्तान को बदनाम किया जा सके. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, तहव्वुर राणा पाकिस्तान का नागरिक ही नहीं है. उसकी कनाडाई नागरिकता बहुत स्पष्ट है. उन्होंने जांच शुरू होने से पहले ही आईएसआई को क्लीनचिट दे दी है।
First Published :
April 12, 2025, 15:37 IST
homeuttar-pradesh
मेरी पत्नी की बहन से राणा का निकाह हुआ… हापुड़ से जुड़े 26/11 हमलों के तार!