जयपुर एयरपोर्ट: 6 KG गोल्ड पकड़ा, जूसर और ड्रिल मशीन में छिपाकर लाया तस्कर, 3.57 करोड़ रुपये है कीमत

हाइलाइट्स
जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी
पकड़ा गया तस्कर झुंझुनूं का रहने वाला है
तस्कर सोने को जूसर और ड्रिल मशीन में पुर्जों के रूप में लगाकर लाया था
जयपुर. जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर एक बार फिर से गोल्ड तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आए एक यात्री से करीब छह किलो सोना पकड़ा है. यात्री से जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 3.57 करोड़ रुपये है. यह तस्कर इस सोने को जूसर मशीन और ड्रिल मशीन में पुर्जों की तरह लगाकर लाया था. लेकिन इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर पकड़ा गया और उसकी पूरी चालकी धरी की धरी रह गई.
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई शुक्रवार शाम को की गई. डीआरआई के अधिकारियों ने इंटेलीजेंस की सूचना के आधार पर झुंझुनूं निवासी यात्री पकड़ा. वह शुक्रवार को दुबई की फ्लाइट में शाम 5:48 पर जयपुर पहुंचा था. यहां आते ही उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद उसके लगेज की तलाश ली गई. उसके पास जूसर मशीन और ड्रिल मशीन थी. इस पर अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली.
डीआरआई की यह इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है
जूसर मशीन और ड्रिल मशीन को खोलकर देखा गया तो उनमें सोना भरा हुआ था. यह सोना जसूर मशीन और ड्रिल मशीन में पुर्जों की तरह लगाया हुआ था. अधिकारियों ने उनमें से पूरा सोना निकालकर उनका वजन देखा तो वह 5 किलो 830 ग्राम निकला. इस सोने का बाजार मूल्य करीब 3.57 करोड़ रुपए है. अधिकारियों ने सोना जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बाद में शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया. यह डीआरआई की इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
जयपुर एयरपोर्ट के जरिए लगातार हो रही है सोने की तस्करी
उल्लेखनीय है कि जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का यह कोई पहला केस नहीं है. जयपुर एयरपोर्ट के जरिए भारी मात्रा में सोने की तस्करी करने के प्रयास किए जाते हैं. एयरपोर्ट पर कस्टम और डीआरआई कई बार दुबई और शारजाह से आने वाले यात्रियों से सोना बरामद कर चुकी है. बीते दो-तीन साल में तो जयपुर एयरपोर्ट के जरिए सोने की तस्करी के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. तस्कर हर बार तस्करी के लिए नए-नए तरीके ईजाद करते हैं लेकिन वे सुरक्षा एजेंसियों की नजर से नहीं बच पाते हैं.
.
Tags: Crime News, Gold smuggling case, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 20:18 IST