Champions Trophy Point Table: भारत दूसरे नंबर पर तो पाकिस्तान सबसे नीचे, 23 फरवरी को सेमीफाइनल की तस्वीर…

Last Updated:February 21, 2025, 00:03 IST
Champions trophy Point table: भारत ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बढ़त बना ली है. भारत ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर है.
भारत ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बढ़त बना ली है.
हाइलाइट्स
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया.भारत इस जीत से पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.मेजबान पाकिस्तान पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है.
नई दिल्ली. भारत ने बांग्लादेश पर शानदार जीत के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस में बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को गुरुवार को 6 विकेट से हराया. उसने यह मुकाबला 47वें ओवर में ही जीत लिया. इस जीत की बदौलत भारत ग्रुप ए में पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है, जो पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है.
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. चारों ही टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं. न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रन से हराया था. इसकी बदौलत वह पॉइंट टेबल में नंबर-1 बना हुआ है. उसका नेटरनरेट 1.200 है. भारत 2 पॉइंट और 0.408 रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है.
ग्रुप ए में बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम अपना एक-एक मैच हार चुके हैं. इसके चलते दोनों टीमें करो या मरो की स्थिति में पहुंच गई हैं. अब एक भी हार इन्हें सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर देगी. हर ग्रुप की दो टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.
ग्रुप ए के लिए अब 23 फरवरी की तारीख अहम हो गई है. इस दिन भारत और पाकिस्तान का मैच है. भारत यह मैच जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आने की कोशिश करेगा. लेकिन यह मैच भारत से ज्यादा पाकिस्तान के लिए अहम है. अगर पाकिस्तान यह मैच हारा तो टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में अब शुक्रवार को अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा. यह ग्रुप बी का पहला मैच है. इसके एक दिन बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 21, 2025, 00:03 IST
homecricket
भारत दूसरे नंबर पर तो पाकिस्तान सबसे नीचे, 23 फरवरी को सेमीफाइनल की तस्वीर…