जन्मदिन के दिन 24 घंटे भक्तों को दर्शन दे रहे बाबा श्याम, 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी दरबार में लगातार भक्तों का हुक्म उमड़ रहा है. कार्तिक शुक्ल एकादशी पर बाबा श्याम के जन्मदिन पर देश के कोने-कोने से लाखों श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए. दशमी से आज द्वादशी तक भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. अनुमानित आंकड़ों के अनुसार एकादशी पर 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं.
एकादशी से लेकर अब तक रींगस से खाटूश्यामजी तक पदयात्रियों का तांता लगा हुआ है. श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से की गई बैरिकेडिंग में श्याम भक्त रंग बिरंगे निशान लेकर बाबा श्याम की जय, शीश के दानी की जय, हारे के सहारे की जय, मोर मुकुट बंसी वाले की जय, लखदातार की जय, खाटू नरेश की जय जैसे जयकारे लगाते बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगाने पहुंच रहे हैं. इस अवसर पर बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया है. दो दिवसीय मासिक मेले में आने वाले भक्तों के चलते धर्मशाला, होटल, गेस्ट हाउस फुल है. कार्तिक शुक्ल एकादशी पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम के 56 भोग लगाया गया. आज भी बाबा श्याम को विशेष मिष्ठान का भोग लगाया गया है.
आकर्षक सजा बाबा श्याम का दरबारकार्तिक शुक्ल एकादशी पर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा बाबा श्याम का जहां अलौकिक शृंगार किया गया, वहीं बाबा श्याम के दरबार को भी बंगाली कारीगरों द्वारा आकर्षक सजाया गया. इसके साथ ही मंदिर के बाहर विद्युत रोशनी भी की गई. बाबा श्याम के जन्मदिन पर कस्बे की धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होटलों में भी सजावट की गई और बाबा श्याम का दरबार सजाकर लखदातार का जन्मदिन मनाया गया.
24 घंटे भक्तों को दर्शन दे रहे श्याम बाबाआपको बता दें कि देवउठनी एकादशी के दिन बाबा श्याम का रात्रि 12:00 बजे सतरंगी फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया था. पिछले 24 घंटे से बाबा श्याम लाखों श्याम भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. भारी भीड़ के चलते बाबा श्याम का प्रातः और संध्या कालीन श्रृंगार नहीं किया गया.
Tags: Local18, Rajasthan news, Religion, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 13:53 IST