बांग्लादेशी बच्चे के सिर के बाहर लटकी थी बड़ी थैली, एम्स के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दी नई जिंदगी

नई दिल्ली. देश के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi AIIMS) के डॉक्टरों ने दुर्लभ जन्मजात बीमारी से पीड़ित तीन महीने के बांग्लादेशी बच्चे की सफल सर्जरी करके उसे नई जिंदगी दी. यह बच्चा ‘जायंट ओसीसीपिटल एन्सेफेलोसेले’ से पीड़ित था, जो एक दुर्लभ जन्मजात स्थिति होती है. इसमें मस्तिष्क किसी थैली की तरह फैल जाता है. डॉक्टरों ने उसके मस्तिष्क के इस उभरे हुए हिस्से को हटाकर सिर को सही आकार प्रदान किया. यह थैली बच्चे के सिर से भी बड़ी हो गई थी.
एम्स में ‘न्यूरोसर्जरी’ विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि अगर इसका इलाज नहीं किया जाता तो यह फट सकती थी. इससे उसे ‘मेनिनजाइटिस’ नामक संक्रमण हो सकता था और मौत तक का खतरा था. डॉक्टरों ने 3 घंटे की लंबी सर्जरी के दौरान उस थैली को हटा दिया और खोपड़ी के आकार को ठीक कर दिया.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
इस सिस्ट के फटने का था डर
डॉ. गुप्ता ने कहा, ‘खोपड़ी के पिछले हिस्से में काफी सूजन होने से शिशु को परेशानी होती है, दूध पिलाने व नर्सिंग में कठिनाई होती है और मस्तिष्क के सूजन वाले ऊतकों के अचानक फटने का डर हमेशा बना रहता है.’ डॉ. गुप्ता ने कहा कि शिशु के पिता आबिद आजाद ने कुछ महीने पहले उनसे संपर्क किया था.
ये भी पढ़ें- बच्चे को पड़ गई है मोबाइल चलाने की लत, कई रोगों की चपेट में मासूम
डॉक्टर गुप्ता ने कहा, ‘बच्चे की स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद, हमने सर्जरी करने का फैसला किया. 12 दिसंबर को सर्जरी की गई, जिसके दौरान मस्तिष्क के उभरे हुए गैर-जरूरी हिस्से को काट दिया गया, जिसने एक थैली का आकार ले लिया था. मस्तिष्क के सभी सामान्य ऊतकों को संरक्षित किया गया था. और उसी समय ‘एक्सपेंसाइल क्रैनियोप्लास्टी’ की गई ताकि मस्तिष्क को भविष्य में बढ़ने के लिए जगह मिलती रहे.’
डॉक्टर ने कहा कि सर्जरी के छह दिन बाद बच्चा अरहत आयदीन ठीक है और सोमवार को उसे छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aiims delhi, Disease
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 21:33 IST