हैप्पी बर्थडे कीर्ति कुल्हारी: फिल्म हो या वेब सीरीज, हर किरदार में दमदार लगीं Kirti Kulhari

HAPPY BIRTHDAY KIRTI KULHARI: कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जिन्होंने ‘ह्यूमन’, ‘पिंक’ और ‘ब्लैकमेल’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय किया है. चाहे फिल्म हो या वेब सीरीज कीर्ति कुल्हारी हर किरदार में छा जाती हैं. आज कीर्ति कुल्हारी अपना 37वां जन्मदिन (Kirti Kulhari Birthday) मना रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. यहां हम कीर्ति कुल्हारी की कुछ दमदार परफॉर्मेंस के बारे में बातें करने जा रहे हैं.
फोर मोर शॉट्स प्लीज! – यह एक ऑनलाइन सीरिज थी जिसमें कीर्ति कुल्हारी ने वकील के साथ सिंगल मदर की भी भूमिका निभाई थी. इस सीरिज का प्लॉट कुछ ऐसा था कि चार दोस्त मेट्रो सिटी में रहती हैं जो अपनी समस्याओं से जूझ रही होती हैं. इसका पहला 2 सीजन 2020 और 2021 में आ चुका है.
क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर: इस ऑनलाइन सीरिज में कीर्ति कुल्हारी के ऊपर अपने के मर्डर का आरोप लगता है. मेरेटियल रेप को इस वेब सीरिज में कवर किया गया है. इस सीरिज को भी लोगों ने काफी पसंद किया था और तारीफ की थी.

कीर्ति कुल्हारी ने कई शानदार फिल्मों और वेब सीरिज में अभिनय किया है. (फाइल फोटो)
द गर्ल ऑन द ट्रेन: इस फिल्म में कीर्ति कुल्हाड़ी ने ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की कहानी एक शराबी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुछ समय पहले ही तलाकशुदा होती है और एक हत्या की जांच में उलझ जाती है. 2021 में यह फिल्म रिलीज हुई थी.
ह्यूमन: इस वेब सीरिज में कीर्ति कुल्हारी ने डॉ सायरा सबरवाल की भूमिका निभाई है जो देश की सबसे कम उम्र की हार्ट सर्जन हैं. ह्यूमन मेडिकल ट्रायल के डार्क साइड को इस सीरिज में दिखाया गया है. यह सीरिज इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी.
फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 : कीर्ति एक बार फिर इस सीरिज में अंजना के किरदार में नजर आएंगी. एक सिंगल मदर और उसके चार दोस्त जो बिल्कुल अलग जिंदगी जीते हैं लेकिन सुख, दुख में एक दूसरे का साथ देते हैं. इस सीरिज को भी इसी साल ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood Birthday, Kirti Kulhari
FIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 11:15 IST