Pali News: एक्शन में सीओ सिटी, दो पहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप, बनाने लगे बहाने, जानिए क्या है मामला?

Last Updated:February 16, 2025, 13:45 IST
Pali News: शहर में गुरुवार को सीओ सिटी के नेतृत्व में दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ हेलमेट न पहनने पर कार्रवाई गई. इस दौरान कई लोग बहाने बनाते हुए भी नजर आए.X
एक्शन में पुलिस अधिकारी
हाइलाइट्स
पाली में हेलमेट न पहनने वालों पर कार्रवाई जारी.सीओ सिटी उषा यादव के नेतृत्व में चालान काटे गए.सड़क हादसों में 326 मौतें, 475 घायल हुए पिछले साल.
पाली: शहर में वाहन चालकों के द्वारा हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ सीओ सिटी उषा यादव एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. सीओ सिटी के नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही. आपको बतादें , पहले शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन की तस्वीर देखने को मिलती थी, लेकिन जब से पुलिस अधिकारी उषा यादव एक्शन में आई हैं, तब से पाली की तस्वीर कुछ ओर ही देखने को मिल रही है.
किसी ने बदला रास्ता तो कोई बहाना बनाता आया नजर पाली शहर के मस्तान के बाबा के पास सीओ सिटी उषा यादव टीम के साथ खड़ी रहीं और बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले लोगों को उन्होंने रोका और उनके चालान काटने की कार्रवाई की. करीब दो घंटे तक यह कार्रवाई चलती रही. ऐसे में कई वाहन चालक पुलिस को देख रास्ता बदलकर जाते नजर आए, तो जो पकड़े गए वे चालान कटने से बचने के लिए बहाना बनाते नजर आए.
मौत के यह आंकडे आपको कर देंगे हैरान आपको यह जानकार हैरानी हो सकती है, कि पाली जिले में पिछले साल सड़क हादसों में 326 लोगों की जहां मौत हो चुकी है तो वहीं 475 लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं. इन हादसों में जिनकी जान गई है उसमें युवाओं की संख्या ज्यादा है. साथ ही हेलमेट के अभाव में ज्यादातर टू व्हीलर सवार लोगों की मरने की संख्या अधिक बताई जा रही है.
हेलमेट पहनें लोग इसलिए एक्शन जरूरी ऐसे में लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के लिए, पाली पुलिस पिछले तीन दिनों से लगातार हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों के चालान कर रही है.
First Published :
February 16, 2025, 13:45 IST
homerajasthan
पाली में एक्शन में सीओ सिटी, दो पहिया वाहन चालकों में मचा हड़कंप, जानें मामला?