Rajasthan Election 2023 : I will take care of Rajasthan’s garden : CM Gehlot | Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 : माली हूं राजस्थान के बगीचे की अच्छे से करूंगा देखभाल : सीएम गहलोत

जयपुरPublished: Nov 22, 2023 07:55:18 pm
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 : बालेसर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह माली है और माली हमेशा बगीचे की अच्छी तरह से देखभाल करता है। मारवाड़ का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए शेरगढ़ सहित सभी सीटों को जिताएं, विकास एवं स्वास्थ्य बीमा में राजस्थान नंबर वन है। गहलोत बुधवार को शाम शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी मीना कंवर राठौड़ के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
CM Ashok Gehlot
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023 : बालेसर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वह माली है और माली हमेशा बगीचे की अच्छी तरह से देखभाल करता है। मारवाड़ का चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए शेरगढ़ सहित सभी सीटों को जिताएं, विकास एवं स्वास्थ्य बीमा में राजस्थान नंबर वन है। गहलोत बुधवार को शाम शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी मीना कंवर राठौड़ के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने आते ही सीधा माइक संभाल लिया।