Bigg Boss 17: सलमान खान से अभिषेक कुमार के पिता की खास अपील, ईशा-समर्थ पर भड़के, बोले- ‘सबको पता है कि…’

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 17’ से अभिषेक कुमार के निकलने के बाद उनके पिता ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है, जिसमें वे शो के होस्ट सलमान खान से उनके बेटे को शो में दूसरा मौका देने की अपील कर रहे हैं. वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हर कोई शो जीतने के लिए पहुंचा है. हर कोई एक-दूसरे को उकसाता है, लेकिन समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय ने अभिषेक कुमार को जैसे उकसाया है, वैसा कोई नहीं करता है.
अभिषेक कुमार के पिता आगे बताते हैं कि दोनों उनके बेटे के मानसिक स्वास्थ्य का मजाक उड़ाते हैं और उसके पिता के बारे में बुरा-भला कहते हैं. सबको पता है कि उसे फोबिया है, फिर भी उसके ऊपर कंबल डालना, ये कहां सही है. वे अपने बेटे को एक भावुक इंसान बताते हैं. वे सलमान खान से बेटे को शो में दोबारा लेने की गुजारिश करते हैं. वे भाईजान की तारीफ में कहते हैं, ‘सलमान, आपका बड़ा दिल है. आपने कई लोगों की मदद की है. मेरे बेटे को माफ कर दो. उन्हें बिग बॉस में दोबारा आने का मौका दो.’
अभिषेक कुमार के शो से निकलने से नाराज है फैंस
‘बिग बॉस 17’ में कुछ दिनों पहले समर्थ, ईशा और अभिषेक के बीच तगड़ी बहस हो गई थी. लड़ाई के अंत में अभिषेक, समर्थ को थप्पड़ मार देते हैं, जिससे घर के बाकी सदस्य हैरान रह जाते हैं. जब बिग बॉस घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे को घर से किसी एक सदस्यों को बाहर करने की शक्ति देते हैं, तो वे अभिषेक कुमार का नाम लेती हैं, हालांकि एक्ट्रेस का यह निर्णय अभिषेक के फैंस को पसंद नहीं आया.
अभिषेक कुमार को जब ईशा की मां ने दी धमकी
ईशा मालवीय की मां बीते दिनों सोशल मीडिया पर आई थीं और अभिषेक कुमार को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी. एक्ट्रेस की मां ने कहा था कि अभिषेक ने उनकी बेटी के खिलाफ गलत बयान दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अभिषेक, ईशा की मौजूदगी से सदमे में हैं, तो उन्हें शो में नहीं आना चाहिए था.
.
Tags: Bigg boss
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 02:44 IST