Jaipur – बेलगाम चोर : टेलीफोन से 100 नंबर पर सूचना दी तो कहा मोबाइल से फोन करो, फिर लगा नहीं फोन

मानसरोवर में प्रौढ़ शिक्षा समिति के अध्यक्ष थानवी के घर चोरी, करणी विहार और मुहाना में भी तीन मकान व मानसरोवर में एक दुकान में भी चोरी

जयपुर. राजधानी में चोर बेलगाम होते जा रहे हैं। अब मानसरोवर में प्रौढ़ शिक्षा समिति के अध्यक्ष रमेश थानवी के मकान के ताले तोड़ चोर सामान चोरी कर ले गए। मानक पथ निवासी रमेश थानवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे घर से निकले थे, जिसके बाद शाम करीब 5 बजे घर लौटे तो ताले टूटे मिले। चोर अलमारियों की लॉकर तोड़कर उनमें रखे कुछ रुपए और सोने व चांदी के जेवर ले गया। थानवी ने बताया कि वारदात का पता चलते ही टेलीफोन से पुलिस कन्ट्रोल रूम 100 नंबर पर सूचना दी, तब फोन रिसीव करने वाले पुलिसकर्मी ने मोबाइल से फोन करने की नसीहत दी। मोबाइल से फोन लगाया तो कन्ट्रोल रूम का नंबर लगा ही नहीं। मानसरोवर थाना अंतर्गत ही अशोक विहार में टाइल्स व सेनेट्री की दुकान के ताले तोड़ चोर लाखों रुपए कीमत का सामान ले गए। इस संबंध में फागी निवासी सुरेश कुमार जाट ने मामला दर्ज करवाया है। वहीं चोर मुहाना थाना अंतर्गत सचिवालय विहार में अविनाश के मकान के ताले तोड़ जेवर व रुपए चुरा ले गए। इसी थाना क्षेत्र में केसर नगर में राघवेन्द्र कुमार के मकान के ताले तोड़ कीमती सामान ले गए। करणी विहार थाना अंतर्गत पवनपुत्र कॉलोनी में जानकीलाल के मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, चांदी के सिक्के व अन्य सामान चुरा ले गए।