वो हरियाणवी गाना, जिसके बिना अधूरा है नए साल का जश्न!डीजे से लेकर रील्स तक मचाई धूम

यूं हरियाणवी गानों का जिक्र होते ही सपना चौधरी के गाने जहन में आते हैं. लेकिन एक गाना ऐसा भी है, जिसके बिना नए साल का जस्न अधूरा है. वो गाना है, अजय हुड्डा का गाना ‘लुगाई छोटी’ ये गाना आज भी हिट लिस्ट में शामिल है. अजय हुड्डा के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को 6 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. इस गाने को अभी तक 40 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अजय हुड्डा और कविता जोशी ने गाने में अभिनय किया है. हरजीत दीवाना और कोमल चौधरी ने गाने को आवाज दी है. गाने को अजय हुड्डा ने लिखा है. इस गाने को चार लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. 44 हजार से ज्यादा बार लोग गाने पर कमेंट कर चुके हैं. आप देखें ये पति-पत्नी का एक दूसरे पर तंज कसते हुए गाना.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
वो हरियाणवी गाना, जिसके बिना अधूरा है नए साल का जश्न



