इठलाती हुई आई जवान थाई गर्ल, पता चलते ही CID का बीपी हो गया ‘हाई’, पहुंच गई ठिकाने पर और…

Last Updated:April 05, 2025, 13:02 IST
Sriganganagar News : श्रीगंगानगर में थाईलैंड की एक लड़की को बिना सीआईडी को सूचना दिए चार दिन तक ठहराना तीन लोगों के लिए गले की फांस बन गया. सीआईडी ने थाई गर्ल के दो भारतीय दोस्तों और फ्लैट मालिक के खिलाफ केस दर…और पढ़ें
पुलिस ने लड़की दो दोस्तों और फ्लैट ऑनर के खिलाफ केस दर्ज किया है.
हाइलाइट्स
थाईलैंड की लड़की को बिना सूचना ठहराना भारी पड़ा.CID ने दो दोस्तों और फ्लैट मालिक पर केस दर्ज किया.लड़की को वापस दिल्ली भेजा गया.
श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के दो दोस्तों और एक फ्लैट मालिक को थाईलैंड की लड़की को 4 दिनों तक फ्लैट में रखना भारी पड़ गया. इन दोस्तों ने अपनी फेसबुक फ्रेंड थाई लड़की को भारत घूमने बुलाया था. बाद में बिना पुलिस को सूचना दिए श्रीगंगानगर में एक फ्लैट में ठहरा लिया. इस बीच पुलिस की सीआईडी यूनिट को इसकी भनक लग गई. वह तत्काल लड़की के ठिकाने पर जा पहुंची. CID अधिकारियों ने उसे वापस दिल्ली भिजवा दिया. वहीं लड़की को बुलाने वाले दोनों दोस्तों और फ्लैट मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार थाईलैंड की रहने वाली 30 साल की टेटपिचा श्रीथोंगबून से श्रगंगानगर के जहूर अहमद और हरप्रीत सिंह की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. वह इनके बुलावे पर भारत घूमने आई थी. उसके बाद यह युवती श्रीगंगानगर आ पहुंची. यहां जहूर अहमद और हरप्रीत सिंह ने उसे श्रीगंगानगर में अपने दोस्त अमित चुघ के L ब्लॉक स्थित फ्लैट में ठहरा दिया. वह चार दिन तक उस फ्लैट में रही. लेकिन इसकी जानकारी CID के जोन कार्यालय को नहीं दी गई.
CID ऑफिस में मच गई खलबलीCID ऑफिस को जब विदेशी युवती के श्रीगंगानगर में ठहरने का पता चला तो वहां खलबली मच गई. CID की टीम उस फ्लैट पर पहुंची जहां थाई लड़की ठहरी हुई थी. सीआईडी की टीम ने लड़की और उसके दोस्तों तथा फ्लैट ऑनर से पूछताछ की. उसके बाद सीआईडी के अधिकारियों ने लड़की को वापस दिल्ली भिजवा दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लड़की के पास नवंबर 2025 तक का टूरिस्ट वीजा मौजूद है. सीआईडी ने जहूर अहमद और हरप्रीत सिंह समेत फ्लैट मालिक के खिलाफ विदेशी विशेष अधिनियम 1946 के तहत कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है.
विदेशी नागरिक की सूचना CID जोन कार्यालय को देनी होती हैउल्लेखनीय है कि किसी भी विदेशी नागरिक को भारत में ठहरने की सूचना CID जोन कार्यालय को देनी होती है. यहां तक की होटल और धर्मशाला में भी विदेशी नागरिकों के चेक इन के दौरान ही CID के लिए फॉर्म C भरा जाता है. उसके बाद इसकी सूचना CID जोन कार्यालय तक भिजवाई जाती है. लेकिन श्रीगंगानगर में इन युवकों ने इस मामले लापरवाही बरत ली और सीआईडी को इसकी सूचना नहीं दी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Location :
Ganganagar,Ganganagar,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 13:02 IST
homerajasthan
इठलाती हुई आई जवान थाई गर्ल, पता चलते ही CID का बीपी हो गया ‘हाई’