Tech
YouTube और Netflix को टक्कर देंगे एलन मस्क, Smart TV के लिए लॉन्च करेंगे स्ट्रीमिंग ऐप – x videos streaming app for smart tv to arrive on elon musk microblogging platform rival app youtube and netflix

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अब गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) और ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) को टक्कर देने की तैयारी में हैं. मस्क खुद का एक स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च करेंगे, जिससे आप स्मार्ट टीवी (Smart TV) पर आप लंबे वीडियो देख पाएंगे. मस्क ने शनिवार (9 मार्च) को इसकी घोषणा की.
जल्द रोलआउट किया जा सकता है फीचरदरअसल, DogeDesigner नाम के एक एक्स यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा “आप जल्द ही अपने पसंदीदा X लॉन्ग फॉर्म वीडियो को सीधे अपने स्मार्ट टीवी पर देख पाएंगे.” जिसके जवाब में मस्क ने ‘कमिंग सून’ लिखा है.
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 09:43 IST