Cricket News: भीलवाड़ा के 5 क्रिकेटरों का अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में चयन, देश में करना है नाम रोशन, माता-पिता और कोच को श्रेय

Last Updated:April 02, 2025, 22:27 IST
Cricket News: जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर केवलरमानी ने बताया कि भीलवाड़ा के 5 खिलाड़ी आदिल पठान, अथर्व मालू , आरव अग्रवाल, अवि सुवाल्का औऱ कृष्णा सिंह रावत का चयन हुआ है. प्रतियोगिता के आधार पर स…और पढ़ें
भीलवाड़ा के 5 खिलाड़ियों का सेलेक्शन
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा के 5 क्रिकेटरों का अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी में चयनप्रतियोगिता के आधार पर सेंट्रल जोन टीम का होगा चयनआदिल पठान ने माता-पिता और कोच को दिया श्रेय
भीलवाड़ा. आज कल हर युवा , व्यक्ति बच्चें या फिर खिलाड़ी का क्रिकेटर बनने का सपना होता है. क्रिकेट पूरे भारत और राजस्थान की गली-गली में लोगो के दिल में इतना पहुच गया है कि हर कहीं लोग क्रिकेट खेलते आसानी से दिखाई दे देते हैं. भीलवाड़ा में भी क्रिकेट के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने देश का नाम बड़े स्तर पर रोशन करना चाहते हैं. ऐसे में भीलवाड़ा जिले के रहने वाले 5 क्रिकेट खिलाड़ियों ने भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जयपुर में अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता शुरू होगी. इसमे भीलवाड़ा के रहने वाले 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं.
भीलवाड़ा के इन खिलाड़ियों का हुआ सेलेक्शन जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर केवलरमानी ने बताया कि भीलवाड़ा के 5 खिलाड़ी आदिल पठान, अथर्व मालू , आरव अग्रवाल, अवि सुवाल्का औऱ कृष्णा सिंह रावत का चयन हुआ है. प्रतियोगिता के आधार पर सेंट्रल जोन अंडर-14 राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा.
राजस्थान का नाम रौशन करने का सपना भीलवाड़ा के रहने वाले आदिल पठान ने बताया हैं कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जयपुर में अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता शुरू होने वाली हैं. जिसमें हमारे 5 खिलाड़ियों के सेलेक्शन हुआ हैं. प्रतियोगिता के आधार पर सेंट्रल जोन अंडर-14 राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम का चयन किया जाएगा.
माता-पिता और कोच को कामयाबी का श्रेयआदिल पठान ने बताया हैं कि वह बचपन से ही क्रिकेट खेलते हुए आ रहे हैं. उनका सपना है कि क्रिकेट के क्षेत्र में बड़े स्तर खेल कर भीलवाड़ा जिले का देश में नाम रोशन करें. आदिल पठान ने बताया कि वह अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को देना चाहते हैं. उनके मोटिवेशन के बदौलत वह इस मुकाम पर पहुंच सके हैं. वहीं इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने का उनका टारगेट हैं इसके लिए वह इसके लिए तैयारी कर रहें हैं
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 02, 2025, 22:27 IST
homecricket
अंडर-14 चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में जलवा दिखाएंगे भीलवाड़ा के लाल