SRH breaks LSG dream of IPL 2025 Playoff dream | हैदराबाद ने तोड़ा लखनऊ का सपना, 205 रन बनाकर भी हारी ऋषभ पंत की टीम, प्लेऑफ से बाहर हुई

Last Updated:May 19, 2025, 23:29 IST
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल 2025 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. लखनऊ को आईपीएल प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन एसआरएच उसके रास्ते में आ गई.
IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. (PTI)
हाइलाइट्स
लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.हैदराबाद ने करो या मरो के मैच में लखनऊ को 6 विकेट से हराया.सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
नई दिल्ली. हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे… सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को हराकर एक बार फिर यह कहावत चरितार्थ की. लखनऊ सुपरजायंट्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था. यह उसके लिए करो या मरो का मैच था. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए और ऐसा लगा कि वह प्लेऑफ की अपनी उम्मीद कायम रखेगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने ऐसा नहीं होने दिया. एसआरएच ने 6 विकेट से मैच जीतकर लखनऊ की उम्मीदों को मिट्टी में मिला दिया.
आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लखनऊ ने मिचेल मार्श (65), एडेन मार्करम (61) और निकलस पूरन (45) की मदद से 7 विकेट पर 205 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके जवाब में महज 18.2 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बना लिए. हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 59 रन बनाए. अभिषेक ने 20 गेंद की अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के उड़ाए. इसमें दिग्वेश राठी के ओवर लगातार 4 छक्के शामिल थे. हेनरिक क्लासेन ने 47, ईशान किशन ने 35 और कामिंडु मेंडिस 32 रन बनाए.
IPL 2025: ऋषभ पंत का 1 रन लखनऊ को 20 लाख में पड़ रहा, अब संजीव गोयनका को याद आ रहे होंगे केएल राहुल
OPINION: अंपायरों को खुलेआम धमका रहे खिलाड़ी, पर ना BCCI को परेशानी और ना मैच रेफरी… देखें VIDEO
सातवां मैच हारी लखनऊ की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स की यह 12 मैच में 7वीं हार है. इस हार ने उसके प्लेऑफ से बाहर होने पर मुहर लगा दी है. एलएसजी के अब 12 मैच से 10 अंक हैं. अब अगर वह अपने बाकी दो मैच जीत ले तब भी 14 अंक से आगे नहीं बढ़ पाएगी. जबकि प्लेऑफ के लिए कम से कम 15 या इससे अधिक अंक चाहिए. सनराइजर्स हैदराबाद की यह 12 मैच में सिर्फ चौथी जीत है. वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.
अब मुंबई और दिल्ली में मुकाबला आईपीएल प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस (18), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (17) और पंजाब किंग्स (17) की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. मुंबई इंडियंस (14) और दिल्ली कैपिटल्स (13) के अभी दो-दो मैच बाकी हैं. इनमें से एक मैच तो इन दोनों के बीच ही होना है. इसलिए यह तय है कि दिल्ली या मुंबई ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी.
विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Delhi,Delhi,Delhi
homecricket
हैदराबाद ने तोड़ा लखनऊ का सपना, 205 रन बनाकर हारी पंत की टीम, प्लेऑफ से बाहर