सूखकर लकड़ी होती जा रही हैं हड्डियां, सलाद के रूप में इस फूड को डाइट में करें शामिल, शरीर बनेगा फौलादी

हाइलाइट्स
प्याज के सेवन से हड्डियां मजबूत हो सकती हैं.
रोजाना प्याज खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
Benefits Of Onion: आपके किचन में भी प्याज जरूर पाई जाती होगी. इसका उपयोग लगभग सभी सब्जियों में किया जाता है. इसे न सिर्फ सब्जियों में बल्कि अन्य फास्टफूड और लजीज व्यंजनों में डाला जाता है. प्याज खाने का स्वाद बढ़ा देती है. प्याज को सलाद के रूप में भी खाया जाता है. एक तरफ प्याज जहां खाने का स्वाद बढ़ाती है, वहीं दूसरी तरफ यह सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. प्याज में विटामिन बी, पोटैशियम, विटामिन सी, फाइबर समेत कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. आइए आज हम आपको प्याज के फायदे बताते हैं.
1. दिल की सेहत को दुरुस्त रखे: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, प्याज के सेवन से हार्ट हेल्दी होता है. इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट और हेल्दी कंपाउंड पाए जाते हैं, जो दिल की सेहत को दुरुस्त रखते हैं. प्याज को सलाद के रूप में डाइट में शामिल करने से हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.
2. हड्डियां मजबूत करे: प्याज के रोजाना सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं. यह हाडियों की सेहत के लिए बेहद लाभकारी है. प्याज में कई ऐसे विटामिंस और पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हड्डियों की सेहत को दुरुस्त रखते हैं.
इसे भी पढ़ें 60 की उम्र में भी दिखना चाहते हैं 30 के, रोज खाएं यह सफेद चीज, स्किन को बनाए हेल्दी और चमकदार
3. ब्लड शुगर कंट्रोल करे: प्याज के सेवन से डायबिटीज कंट्रोल होता है. यह ब्लड शुगर के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें कई ऐसे कंपाउंड मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद हैं.
4. पाचनतंत्र मजबूत करे: प्याज के सेवन से पाचनतंत्र मजबूत होता है. यह डाइजेशन को दुरुस्त करता है. इसका सेवन पेट की सेहत के लिए फायदेमंद है. प्याज में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो खाने को पचाने में फायदेमंद होता है.
इसे भी पढ़ें- पेट की गंदगी का जड़ से सफाया करता है ये करामाती फल, सेहत के लिए है वरदान, पाचनतंत्र को बनाता है मजबूत
5. इम्यूनिटी बूस्ट करे: प्याज के नियमित सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. यह विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है. इसका सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इससे बीमारियों का खतरा कम होता है. आप भी रोजाना के डाइट में प्याज को जरूर शामिल करें.
.
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 01:45 IST