42 साल के फेमस अभिनेता का खुलासा, नेपोटिज्म से पहली ही मूवी से ही हुआ फायदा, अब तक चुका 100 से ज्यादा फिल्मों में काम

Last Updated:March 22, 2025, 15:44 IST
Prithviraj Sukumaran on nepotism: अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका प्रवेश भाई-भतीजावाद के कारण हुआ था. अभिनेता ने स्वीकार किया कि उनकी पहली भूमिका उनके सरनेम की…और पढ़ें
हाइलाइट्स
पृथ्वीराज ने माना कि भाई-भतीजावाद ने उनके शुरुआती करियर में मदद कीउन्हें अपने परिवार के नाम की वजह से पहली भूमिका मिलीवो अगली बार L2E में नजर आएंगे, जो 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
नई दिल्लीः मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ( Prithviraj Sukumaran) ने स्वीकार किया है कि उन्हें अपने शुरुआती करियर में भाई-भतीजावाद से काफी बेनिफिट हुआ है. एक इंटरव्यू में बोलते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एंट्री उनके फैमिली बैकग्राउंड के कारण हुई है. सुकुमारन और मल्लिका सुकुमारन के बेटे पृथ्वीराज ने खुलासा किया कि उन्हें अपने सरनेम के कारण अपनी पहली फिल्म भूमिका मिली थी.
पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी पहली फिल्म केवल मेरे सरनेम की वजह से ही मिली थी. मैं पूरी तरह से भाई-भतीजावाद यानी नेमोटिज्म का शिकार हूं.’ और अभिनेता ने तब से खुद को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है. लेकिन उन्होंने अपने परिवार की विरासत के कारण प्राप्त लाभों को खुले तौर पर स्वीकारा भी है. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भले ही उन्होंने भाई-भतीजावाद के जरिए से इंडस्ट्री में एंट्री ली हो, लेकिन उनकी बाद की सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण थी. आपको बता दें कि अभिनय के जरिए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले सुकुमारन को कई पुरस्कारों से नवाजा भी जा चुका है, जिसमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार शामिल हैं.
पृथ्वीराज के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें तो वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एल2: एम्पुरान का प्रमोट कर रहे हैं. 2019 की हिट लूसिफर की अगली कड़ी, इस फिल्म में मोहनलाल भी मुख्य भूमिका में हैं. उसी इंटरव्यू के दौरान, सालार अभिनेता ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं पर चर्चा करते हुए कहा, ‘आप सिनेमा में आने के लिए सबसे आसान समय में रह रहे हैं, किसी भी माध्यम में आप काम करना चाहते हैं. भले ही आप आज एक बढ़िया इंस्टाग्राम रील बनाते हैं, आप ध्यान आकर्षित करते हैं, आप एक बढ़िया पॉडकास्ट कर सकते हैं, और लोग आपके बारे में बात करना शुरू कर देते हैं.’ अब तक की सबसे बड़ी मलयालम फिल्म मानी जाने वाली L2E 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 22, 2025, 15:44 IST
homeentertainment
42 साल के फेमस अभिनेता का खुलासा, नेपोटिज्म से पहली ही मूवी से ही हुआ फायदा