In SMS Hospital DNA Testing Facility Will Start Overdose Of Poison-Drug In Body Will Known Immediately | SMS Hospital: तुरंत पता चल जाएगी शरीर में पॉइजन-ड्रग के ओवरडोज की मात्रा, डीएनए की जांच सुविधा भी होगी शुरु
जयपुरPublished: May 24, 2023 08:16:29 am
सवाई मानसिंह अस्पताल में गंभीर हालत में लाए जाने वाले मरीजों में पॉइजन व ड्रग की मात्रा की जानकारी चिकित्सकों को कुछ ही समय में मिल जाएगी। जिससे मरीज का इलाज जल्दी शुरु सकेगा और उसकी जान भी बचाई जा सकेगी। साथ ही यहां डीएनए जांच की सुविधा भी शुरु हो जाएगी।
जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में गंभीर हालत में लाए जाने वाले मरीजों में पॉइजन व ड्रग की मात्रा की जानकारी चिकित्सकों को कुछ ही समय में मिल जाएगी। जिससे मरीज का इलाज जल्दी शुरु सकेगा और उसकी जान भी बचाई जा सकेगी। साथ ही यहां डीएनए जांच की सुविधा भी शुरु हो जाएगी। इसके लिए अस्पताल में पॉइजन डिटेक्शन एण्ड ड्रग लेवल लैब और डीएनए जांच लैब बनाई जा रही है। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि भर्ती मरीजों में पॉइजन की मात्रा जांचने वाली राज्य में सरकारी अस्पताल की पहली लैब होगी।