फरार 23 बाल अपचारियों ने फूला दी पुलिस की सांस, सामने आया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन, जानें सबकुछ

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में बाल सुधार गृह से खिड़की तोड़कर फरार हुए 23 बाल अपचारियों ने राजस्थान पुलिस की सांसें फूला दी है. पुलिस ने अपचारियों की धरपकड़ के लिए दिन रात एक रखा है. लेकिन अभी तक केवल चार बाल अपचारी ही पकड़े जा सके हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाल अपचारियों को लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने फरार कराया है. यह इनपुट सामने आने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है. शेष 19 बाल अपचारी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इस बीच बाल सुधार गृह के अधीक्षक मनोज गहलोत और केयर टेकर इंद्रमल को सस्पेंड कर दिया गया है. सामाजिक न्याय विभाग निदेशक जगजीत सिंह मोंगा ने जांच के आदेश जारी किए हैं.
जयपुर के बाल बाल सुधार गृह से भागे 23 बाल अपचारियों के फरार होने के मामले में पुलिस को बड़ा इनपुट मिला है. इस इनपुट के मुताबिक इन बाल अपचारियों को सुधार गृह से फरार कराने की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने रची थी. जयपुर में बीते साल हुए जी क्लब फायरिंग केस का नाबालिग शूटर इस बाल सुधार गृह में था. इस नाबालिग शूटर सहित 19 बाल अपचारी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अलावा अब एसओजी भी उनकी तलाश में जुटी है.
ये 23 बाल अपचारी रविवार रात को स्टोर रूम का ताला तोड़कर खिड़की हटाकर भागे थे. इस मामले में सुधार गृह के दो सिक्युरिटी गार्ड से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल का डॉग स्क्वायड टीम से भी मुआयना कराया है. स्नाइपर डॉग ने आसपास घूमकर अहम संकेत दिए हैं. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बाल अपचारी खिड़की की जाली को गैस कटर से काटकर भागे हैं. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि सुधार गृह में आखिरकार गैस कटर कहां से आया?
वारदात में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन सामने आने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ भी घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया. लॉरेंस बिश्नोई के नाबालिग शूटर के फरारी से पुलिस खासा परेशान है. वह जल्द से जल्द नाबालिग शूटर सहित अन्य बाल अपचारियों को पकड़ने की मुहिम चला रही है. पुलिस वारदात के 24 घंटे के भीतर केवल 4 बाल अपचारियों को पकड़ पाई है. पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में भी अहम साक्ष्य मिले हैं. इन फुटेज में कुछ बाल अपचार भागते हुए नजर आ रहे हैं.
.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 13:49 IST