cm ashok gehlot gujarat visit: rajasthan unemployed student arrested | मुख्यमंत्री के आने से पहले ही हिरासत में लिए बेरोजगार, सोशल मीडिया पर हुआ विरोध तो किया रिहा
इसके बाद मंगलवार सुबह प्रदर्शन करने पहुंचे करीब 105 बेरोजगारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके विरोध में राज्यभर के बेरोजगारों ने ट्विटर पर विरोध शुरू कर दिया। उपेन यादव सहित अन्य बेरोजगारों की रिहाई की मांग को लेकर अभियान चलाया, जो दिनभर ट्रेंड में रहा। इधर, मंगलवार को 20 घंटे बाद शाम छह बजे प्रदेशध्यक्ष यादव सहित अन्य बेरोजगारों को रिहा किया गया। इस दौरान यादव ने कहा है कि सरकार ने अभी तक मांगें नहीं मानी है, जब तक सुनवाई नहीं होगी गुजरात से वापस नहीं लौटेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में मांगें पूरी नहीं होने से राज्य के बेरोजगार अक्रोशित हैं। विभिन्न भर्तियों के अभ्यर्थी पिछले 15 दिन से गुजरात में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुजरात दौरे के दौरान बेरोजगारों ने विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।
