Tiger Shroff Busy In Preparations For ‘Heropanti 2’ – ‘हीरोपंती 2’ की तैयारियों में जोर शोर से जुटे टाइगर श्रॉफ

‘हीरोपंती 2’ में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट तारा सुतारिया होंगी।
मुम्बई। टाइगर श्रॉफ ने गुरुवार को देसी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू (Koo) पर एंट्री कर अपने फैंस को खुशी से भर दिया। उन्होंने प्लेटफॉर्म से जुड़ते ही अपनी पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “नमस्ते, पूरे भारत देश में विभिन्न भाषाओं में पहुँचने वाली भारतीय सोशल मीडिया ऐप ‘कू ऐप’ से जुड़ कर बहुत खुशी और गर्व महसूस कर रहा हूँ।”
टाइगर के कू (Koo) हैंडल (@iTIGERSHROFF) पर उन्होंने अपनी शर्टलेस प्रोफाइल पिक्चर लगाई है। प्रोफाइल, जिसमें वे बेहतरीन शर्टलेस अवतार में नज़र आ रहे हैं, को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
उनके वर्क फ्रंट को देखें, तो टाइगर फिलहाल हीरोपंती 2, गणपथ और रेम्बो मूवीज में नज़र आने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है।
एक्शन एंटरटेनर ‘हीरोपंती 2’ की तैयारियां टाइगर श्रॉफ जोरो-शोरो से कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने फिल्म
‘हीरोपंती’ से वर्ष 2014 में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन थीं। ‘हीरोपंती’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था, जिसमें टाइगर की परफॉर्मेंस फिल्म का मुख्य आकर्षण रही है। फैंस द्वारा कृति सेनन और टाइगर की केमिस्ट्री को भी बहुत पसंद किया गया था। वहीं, इस बार ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट तारा सुतारिया होंगी।
‘गणपथ’ में टाइगर श्रॉफ लीड रोल निभाने वाले हैं। टाइगर श्रॉफ के इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट होते ही फैन्स में उत्साह की लहर फैल गई है, क्योंकि इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है।