ये महिला सिर्फ ₹100 में बना रही केक, बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी आ रहा पसंद

निशा राठौड़/उदयपुर: शहर में सिर्फ 100 रुपये में खास तरह के टोफू केक की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. यह ख़ास केक एक महिला द्वारा तैयार किए जा रहे हैं, जिन्होंने अपने इस हुनर के दम पर खास मुकाम हासिल कर लिया है. दरअसल, उदयपुर की सरिता एक एंटरप्रेन्योर हैं, जो सिग्नेचर कैफे का संचालन करती हैं.
उदयपुर के मालिक कॉलोनी 100 फीट रोड पर स्थित सिग्नेचर कैफे में सरिता खास तरीके के टोफू केक बनाती हैं, जिन्हें कई फ्लेवर में बनाया जाता है. ऑर्डर पर भी तैयार किया जाता है. इसमें आप अपनी मनचाही डिजाइन भी बनवा सकते हैं. साथ ही इन केक की कीमत भी काफी कम है. जिससे इन्हें कोई भी आसानी से खरीद सकता है.
सरिता के कैफे में और भी बहुत तरीके की खास चीजें मीठा खाने वालों के लिए परोसी जाती हैं. इसमें खासतौर पर चॉकलेट से बनी विभिन्न तरीके की आकर्षक डिशेज, होममेड चॉकलेट्स भी हैं. इसके साथ ही चॉकलेट के बने ताजमहल, हार्ट, फ्लावर्स भी यहां आने वालों को खास तौर पर पसंद आते हैं.
100 रुपये के टोफू केक की दीवानगी बच्चों के सिर चढ़कर बोल रही है. बच्चों को इसका स्वाद और डिजाइन खूब पसंद आ रहा है. बिना किसी पार्टी या बर्थडे के भी बच्चे इसे खाना पसंद कर रहे हैं. सस्ते होने की वजह से लोग इसे खूब खरीद रहे हैं.
.
Tags: Food 18, Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 19:25 IST