
निराला समाज टीम जयपुर । पिंक सिटी प्रेस क्लब निर्वाचन 2024-25 में नामांकन दाखिले के अंतिम दिन तक कुल 42 नामांकन दाखिल हुए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.एल. शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए अभय जोशी, विरेन्द्र सिंह राठौड़ (बिल्लू बना), बबीता शर्मा, भागीरथ, राधारमण शर्मा, रूपेश कुमार टिंक्रर ने नामांकन दाखिल किया। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए दिनेश कुमार सैनी ‘ DK ‘, निखिलेश शर्मा, परमेश्वर प्रसाद शर्मा, राहुल भारद्वाज,विमल सिंह तंवर ओर महासचिव के लिए मुकेश चौधरी, रामेंद्र सौंलकी, राहुल शर्मा “गौतम”, योगेन्द्र शर्मा, “पंचोली” ने नामांकन दाखिल किया है।

कोषाध्यक्ष पद पर तीन नामांकन अनिल त्रिवेदी, गिरिराज गुर्जर,डी.सी.जैन ने भरे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. एल. शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य के लिए अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, उमंग माथुर,एवज पांचाल,डा.मोनिका शर्मा, डा.सैयद शहनवाज अली,दीपक सैनी, नमो नारायण अवस्थी,निखिलेश शर्मा, प्रकाश सिंह चौहान, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, बनवारीलाल उपाध्याय, रजनीश शर्मा, राघव शर्मा, लोकेन्द्रसिंह, विकास आर्य,सत्य पारीक, संजय गोतम, संतोष शर्मा, सन्नी आत्रेय, सिद्धार्थ उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने नामांकन दाखिल किए। कार्यकारिणी सदस्य के 10 पदों के लिए कुल 24 उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त हुए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी ओर नाम वापसी की तारीख 27 मार्च है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम शर्मा ने बताया कि नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची चस्पा की जाएगी कि कितने उम्मीदवार मैदान में हैं। जरूरत पड़ने पर 30 मार्च को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक एक हजार तेरह क्लब सदस्य मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतगणना 31 मार्च 24 को सुबह 9 बजे से होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी एल एल शर्मा के साथ निर्वाचन अधिकारी सुरेश योगी, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्याम माथुर, अशोक भटनागर, सुनील शर्मा फोटोग्राफर एवं प्रेम शर्मा की टीम निर्वाचन प्रक्रिया 2024-25 को सम्पन्न करवा रही है।