भजनलाल सरकार से नाराज हुई राजस्थान पुलिस, होली खेलने से किया इनकार, अधिकारी करते रहे पुलिसकर्मियों का इंतजार

Last Updated:March 15, 2025, 13:22 IST
Rajasthan Police Holi : राजस्थान में इस बार पुलिस भजनलाल सरकार से नाराज हो गई है. नाराज पुलिसकर्मियों ने आज होली खेलने का बहिष्कार कर दिया. जानें क्या है इस नाराजगी के पीछे की वजह.
पुलिस लाइनों में खाली पड़े रहे टैंट.
हाइलाइट्स
राजस्थान पुलिस ने होली खेलने से किया इनकार.पुलिसकर्मी वेतनवृद्धि और पदोन्नति से नाराज.दोपहर बाद कुछ पुलिसकर्मी होली खेलने पहुंचे.
जयपुर. राजस्थान में होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. लेकिन होली पर्व पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिद्दत से ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मी सूबे की भजनलाल सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं. आज जब पुलिसकर्मियों के खुद के होली खेलने की बारी आई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. जयपुर मुख्यालय और भरतपुर तथा दौसा जैसे दो चार जिलों को छोड़कर पुलिसकर्मियों ने होली खेलने से साफ इनकार कर दिया है. पुलिसकर्मी वेतनवृद्धि और पदोन्नती के मामले को लेकर सरकार से नाराज हो रहे हैं.
इसके कारण पुलिसकर्मियों ने होली खेलने का बहिष्कार कर दिया है. प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर स्थित रिजर्व पुलिस लाइनों और थानों में आज होली खेलने के लिए विशेष इंतजामात किए गए थे. लेकिन पुलिसकर्मी होली खेलने नहीं आए. पुलिस के आला अधिकारी वहां पुलिसकर्मियों को इंतजार रहे लेकिन पुलिसकर्मी नहीं आए. लिहाजा वहां लगाए गए टैंट सूने पड़े रहे. प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकारी स्तर से नीचे के पुलिसकर्मियों ने होली मनाने का बहिष्कार कर रखा है.
धूलंडी के दूसरे दिन पुलिसकर्मी खेलते हैं होलीराजस्थान में धूलंडी के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों का अवकाश रहता है. इस दिन पुलिसकर्मी पुलिस लाइन, थानों और पुलिस अधिकारियों के घर पर जमकर होली खेलते हैं. वे जमकर मस्ती करते हैं. इसके लिए लिए बाकायदा विशेष इंतजाम किए जाते हैं. सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित पुलिस लाइनों में सुबह-सुबह ही होली का रंग जम जाता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. आज अधिकारी पुलिसकर्मियों की राह ताकते रहे लेकिन वे नहीं आए.
दोपहर बाद कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे होली खेलनेदोपहर बाद कुछ जिलों में पुलिसकर्मी होली मनाने पहुंचे. लेकिन उनमें वो उत्साह नजर नहीं आया. थानों में भी डीजे की आवाज नहीं आई. पुलिसकर्मियों ने डीपीसी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया था. पुलिस के जवानों ने सोशल मीडिया पर इसके लिए अभियान भी चलाया था. पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया. इसलिए वे होली खेलने का बहिष्कार कर रहे हैं.
राजसमंद में एसपी की अपील रही बेअसरराजसमंद में एसपी ने पुलिसकर्मियों से होली खेलने की अपील की लेकिन वह बेअसर रही. लगातार अनाउंसमेंट के बावजूद सुबह 11 बजे तक को पुलिसकर्मी होली खेलने नहीं आए. सोशल मीडिया पर होली नहीं खेलने का मैसेज वायरल होता रहा. पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर से बाहर नहीं निकले. कुछ ऐसा ही हाल बूंदी में रहा. एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा और एएसपी उमा शर्मा ने ऑफिस पहुंचकर पुलिसकर्मियों को होली के लिए बुलाने का प्रयास किया. बाद में एसपी ने एएसपी, डीएसपी और सीआई के गुलाल लगा कर होली मनाई. दोपहर बाद कुछ जिलों में पुलिसकर्मी होली खेलने पुलिस लाइन पहुंचे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 13:22 IST
homerajasthan
भजनलाल सरकार से नाराज हुई राजस्थान पुलिस, होली खेलने से किया इनकार