बीकानेर के दुष्यंत ने हासिल की बड़ी सफलता, लोबुचे पर्वत शिखर पर चढ़ने वाले राजस्थान के पहले व्यक्ति बने

Last Updated:April 23, 2025, 21:50 IST
Lobuche Mountain Height: इस चढ़ाई के लिए विशेष परमिट की जरूरत होती है. राजस्थान के बीकानेर के दुष्यंत सिंह राठौड़ ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए लोबुचे पर्वत शिखर पर चढ़कर….
नेपाल स्थित प्रसिद्ध लोबुचे पर्वत (ऊँचाई 6,119 मीटर / 20,075 फीट) की सफल चढ़ाई क
बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर के साहसी युवा दुष्यंत सिंह राठौड़ पुत्र भंवर सिंह राठौड़ ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए नेपाल स्थित प्रसिद्ध लोबुचे पर्वत की सफल चढ़ाई की है. इस पहाड़ की ऊंचाई 6,119 मीटर यानी 20,075 फीट है. इस अभियान के दौरान उन्होंने शिखर पर पहुंचकर करणी माता और बीकानेर की ध्वजा फहराई. उनकी इस सफलता ने समस्त राजस्थान को गौरवान्वित किया. इस तरह की चढ़ाई दुष्यंत ने पहली बार की है और इसी के साथ वह ऐसी चढ़ाई करने वाले राज्य के पहले व्यक्ति भी बन गए हैं.
लोबुचे पर्वत, जिसे लोबुजे भी कहा जाता है. यह नेपाल के खुंबू ग्लेशियर और लोबुचे गांव के समीप स्थित है. यह पर्वत दो मुख्य चोटियों लोबुचे ईस्ट और लोबुचे वेस्ट में विभाजित है. यह पर्वत नेपाल का प्रसिद्ध पर्वत है. यहां बड़ी संख्या में देशी और विदेशी लोग आते हैं. देश और विदेश के कई लोगों ने इस पर्वत पर चढ़ाई कर रखी है.
नेपाल पर्वतारोहण संघ ने बताया कि लोबुचे ईस्ट (6,119 मीटर) को “ट्रेकिंग चोटी” और लोबुचे वेस्ट (6,145 मीटर) को “अभियान चोटी” के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इस चढ़ाई के लिए विशेष परमिट की जरूरत होती है. दुष्यंत सिंह राठौड़ ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए यह सफलता प्राप्त की. वे पिछले काफी समय इस ट्रैक को लेकर मेहनत कर रहे थे.
दुष्यंत सिंह राठौड़ की ओर से की गई यह ऐतिहासिक चढ़ाई न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान राज्य के लिए गौरव का विषय है. वह राजस्थान से लोबुचे पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाले प्रथम व्यक्ति बन गए हैं. उनकी इस रोमांचकारी उपलब्धि पर परिवार, मित्रों और समस्त बीकानेरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. यह साहसिक काम आने वाली युवा पीढ़ी को साहस, धैर्य और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश देता है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 21:50 IST
homerajasthan
दुष्यंत बने लोबुचे पर्वत शिखर पर चढ़ने वाले राजस्थान के पहले व्यक्ति