Jodhpur murder case : लड़की से सोशल मीडिया पर चैट करने पर युवक को मिली मौत, अंजाम देखकर कांप उठा जोधपुर

Last Updated:April 21, 2025, 16:08 IST
Jodhpur News : जोधपुर में हत्या का दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की महज इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वह सोशल मीडिया लड़की से चैट करता था. लड़की के भाई को इसका पता चल गया था. पुलिस ने हत…और पढ़ें
लड़की के भाई को युवक के बारे में भनक लग गई थी. उसने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को मार डाला.
हाइलाइट्स
सोशल मीडिया पर दोस्ती के चलते युवक की हत्यालड़की के भाई ने दोस्तों संग मिलकर चाकू से हमला कियापुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
जोधपुर. जोधपुर की एक लड़की को सोशल मीडिया अपने दोस्त से बात करना भारी पड़ गया. लड़की के भाई को इसका पता चल गया तो वह आग बबूला हो गया. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस युवक को चाकू से गोद डाला. हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी तीन युवकों को दबोच लिया है. शेष की तलाश की जा रही है. सूरसागर थाना इलाके में हुए हत्या का यह मामला पूरे शहर में खासा चर्चा में बना हुआ है.
पुलिस के अनुसार तिंवरी के चामू-चेराई क्षेत्र में रहने वाले विक्रम उर्फ धोलाराम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था. उसकी सोशल मीडिया पर एक लड़की से दोस्ती हो गई. दोनों आपस में चैट करते थे. लड़की के भाई को इस बात की भनक लग गई. इससे वह भन्ना उठा.l उसने विक्रम की पूरी कुंडली खंगाल डाली. शनिवार को विक्रम उर्फ धोलाराम जोधपुर के कबीर नगर इलाके में अपनी मौसी के यहां आया हुआ था.
दोस्तों के साथ मिलकर विक्रम पर टूट पड़ा भाईइसकी खबर लड़की के भाई को मिल गई. वह तत्काल दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और उस पर टूट पड़ा. आरोपी भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विक्रम को चाकू से बुरी तरह से गोद डाला और फिर वहां से फरार हो गए. बाद में आसपास के लोग विक्रम को घायल अवस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईहत्या की दिल को दहला देने वाली यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि 5-6 लड़के विक्रम पर चाकू से हमला कर रहे हैं. पुलिस ने मामला सामने आते ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की और तीन को दबोच लिया. इनमें नंदलाल उर्फ नंदू, विक्रम प्रजापत और शैतान सिंह शामिल है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 15:42 IST
homerajasthan
लड़की से सोशल मीडिया पर चैट करने पर युवक को मिली मौत, कांप उठा जोधपुर