change these settings for longer battery life save battery double comsumption- हर कोई क्यों बदलने लगा फोन की है ये Settings, बैटरी चलने लगती है दोगुनी, आपने ट्राय किया क्या?

आजकल हम सबके लिए फोन बहुत जरूरी हो गया है. लेकिन बार‑बार चार्ज करना या जल्दी खत्म हो जाना एक बड़ी परेशानी बन जाती है. अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन दिनभर चले और बार‑बार चार्ज न करना पड़े, तो कुछ आसान आदतें अपनाकर आप इसकी बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद कर सकते हैं. नीचे दिए गए टिप्स आपकी मदद करेंगे कि फोन की बैटरी जल्दी खत्म न हो और फोन ज्यादा समय तक अच्छा काम करे. आइए जानफोन की बैटरी ज्यादा समय तक चलाने के आसान टिप्स.
स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करें- स्क्रीन की चमक जितनी ज्यादा होगी, बैटरी उतनी जल्दी खत्म होगी. इसे कम रखें या ऑटो ब्राइटनेस चालू करें ताकि जरूरत के हिसाह से खुद ही एडजस्ट हो.
बैटरी सेविंग मोड ऑन करें- फोन में बैटरी सेविंग या लो पावर मोड होता है. इसे चालू करने से गैरज़रूरी ऐप्स बंद हो जाते हैं और बैटरी बचती है.
जरूरत न हो तो Bluetooth, GPS, Wi-Fi बंद करें- ये फीचर बैटरी ज्यादा खर्च करते हैं. जब जरूरत न हो तो इन्हें बंद कर दें.
पिछले में चल रहे ऐप्स बंद करें- कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और बैटरी खपत करती हैं. इसलिए उन्हें बंद कर देना चाहिए.
गैरजरूरी नोटिफिकेशन बंद करें- हर बार नोटिफिकेशन आने पर फोन जागता है और बैटरी खर्च होती है. सिर्फ जरूरी ऐप्स के नोटिफिकेशन चालू रखें.
डार्क मोड का इस्तेमाल करें- अगर आपके फोन में AMOLED स्क्रीन है तो डार्क मोड बैटरी बचाने में मदद करता है क्योंकि ब्लैक कलर के पिक्सल कम बिजली लेते हैं.
सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहें- अपडेट में बैटरी बचाने वाली नई सेटिंग्स मिलती हैं, इसलिए समय‑समय पर फोन को अपडेट करें.
असली या भरोसेमंद चार्जर का इस्तेमाल करें- सस्ते या नकली चार्जर से बैटरी खराब हो सकती है. हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही इस्तेमाल करें.
बैकग्राउंड डेटा और ऑटो-रिफ्रेश बंद करें- कई ऐप्स हर समय डेटा लेती रहती हैं. ऐसे ऐप्स की सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड डेटा बंद कर दें.
फोन को समय‑ समय पर रीस्टार्ट करें- रीस्टार्ट करने से अनावश्यक ऐप्स बंद हो जाते हैं और फोन बेहतर तरीके से काम करता है.
 


