Bharatpur son Kaushik Sharma won all over country Quest game

Last Updated:April 30, 2025, 17:46 IST
कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहरी विकास दृष्टिकोण से प्रेरित सिटी क्वेस्ट शैक्षिक कार्ड गेम में देशभर के प्रतिभागियों के बीच उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए भारत में 10वां स्थान और राजस्थान में पहला स्थान …और पढ़ेंX
कौशिक शर्मा
हाइलाइट्स
भरतपुर के कौशिक शर्मा ने सिटी क्वेस्ट गेम में राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान जीता.राजस्थान में पहले स्थान पर रहे कौशिक का गांव में भव्य स्वागत हुआ.कौशिक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और ग्रामीणों को दिया.
भरतपुर:- भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र स्थित हरनगर गांव के युवा कौशिक शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार सफलता अर्जित करते हुए न केवल अपने गांव और जिले, बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है. कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहरी विकास दृष्टिकोण से प्रेरित सिटी क्वेस्ट शैक्षिक कार्ड गेम में देशभर के प्रतिभागियों के बीच उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए भारत में 10वां स्थान और राजस्थान में पहला स्थान हासिल किया है.
सतत विकास लक्ष्य है उद्देश्यकौशिक शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि सिटी क्वेस्ट एक अभिनव शैक्षिक कार्ड गेम है, जिसे भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय और नीति आयोग द्वारा मिलकर विकसित किया गया है. इस गेम का मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भारत के 56 प्रमुख शहरों की विकास यात्रा को रोचक और ज्ञानवर्धक तरीके से प्रस्तुत करना है.
गौर करने वाली बात यह है कि राजस्थान से केवल कौशिक शर्मा का ही चयन इस प्रतियोगिता में हुआ, जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है. कौशिक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हरनगर, गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर और पारंपरिक साफा बांधकर भव्य स्वागत किया. समारोह में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और कौशिक को ढेरों शुभकामनाएं दीं.
माता-पिता, शिक्षकों और ग्रामीणों को दिया श्रेय कौशिक शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और ग्रामीणों के आशीर्वाद और समर्थन को दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहरी विकास के सपनों से प्रेरित होकर उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पूरी मेहनत से तैयारी की. कौशिक ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे नए अवसरों का लाभ उठाएं और अपने ज्ञान को देश सेवा में लगाएं.
हरनगर गांव में कौशिक की इस उपलब्धि से जहां गर्व का माहौल है, वहीं क्षेत्र के युवाओं को भी नई प्रेरणा मिली है. ग्रामीणों ने आशा जताई कि कौशिक भविष्य में भी ऐसे ही जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहेंगे.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 17:46 IST
homerajasthan
भरतपुर के लाल ने सिटी क्वेस्ट गेम में राजस्थान का नाम किया रोशन, आया नंबर वन