Jaipur Coronavirus Cases Today 7 June 2021 – राहतः जयपुर जिले में 100 के कम मिले नए केस, 23 इलाकों में मिला एक-एक संक्रमित

जयपुर जिले में कोरोना को गति टूटती जा रही है। यहां सोमवार को 75 नए केस मिले है। सवा दो महीने बाद इतने कम केस मिले है। राहत है कि जिले में इलाकेवार 10 से कम केस मिले है।
जयपुर। जयपुर जिले में कोरोना को गति टूटती जा रही है। यहां सोमवार को 75 नए केस मिले है। सवा दो महीने बाद इतने कम केस मिले है। राहत है कि जिले में इलाकेवार 10 से कम केस मिले है। 23 इलाकों में 1-1 संक्रमित ही पाए गए है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगभग थम सा गया है। इसलिए केस तेजी से घटे है। सख्ती और लॉकडाउन भी इसकी वजह हो सकती है। उनके मुताबिक 24 घंटे में महज झोटवाड़ा में सर्वाधिक 8 केस मिले है। इसके अलावा वैशाली और अजमेर रोड इलाके में 7-7 केस मिले है बाकी शेष इलाकों में 1,2 या 3-3 केस ही मिले है।
लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिला है। आंकड़े की बात करें तो, 30 मार्च को 74 केस मिले थे। उसके बाद अब 75 केस मिले है। इस अंतराल में कोरोना ने 4902 तक रेकॉर्ड बनाए है। बड़े इलाकों की बात करें तो, झोटवाड़ा में आंकड़ा 200 पार हो गया था।
अब यहां 10 के अंदर ही सिमट रहे है। जहां 50 से अधिक केस मिल रहे थे और लगातार हॉट स्पॉट बने हुए थे, ऐसे कई इलाकों में 1-1 केस मिल रहे है। एक दिन पूर्व की तुलना में 94 केस कम मिले है। ऐसे में साफ है कि कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी पड़ रही है। हालांकि मौत के आंकड़े में राहत नहीं मिली है। इससे 10 मौत हुई है। जिले में कुल संक्रमित की संख्या 186084 बढ़कर हो गई है। इससे अब तक 1942 मौत हो चुकी है। वर्तमान में यहां 3144 एक्टिव केस रहे है।
यहां मिले सर्वाधिक संक्रमित
झोटवाड़ा 8, वैशाली नगर 7, अजमेर रोड 7, निवारू रोड 3, कोटपूतली 3, जामडोली 3, गोविंदगढ़ 3, बस्सी 2, ब्रहमपुरी 2, चांदपोल 2, ददिया 2, जमवारामगढ़ 2, जवाहर नगर 2, एमडी रोड 2, सांगानेर 2, तिलक नगर 2, विद्याधर नगर, त्रिवेणी नगर, सिरसी, सीकर रोड, रामगढ़ मोड़, पुरानी बस्ती, प्रतापनगर, फुलेरा, पत्रकार कॉलोनी, मुरलीपुरा, मुहाना मंडी, मालवीय नगर, महेश नगर, किरण पथ, जेएलएन मार्ग, जयसिंहपुरा खोर, इंदिरा गांधी नगर, हरमाड़ा, गांधी नगर, ईदगाह, दुर्गापुरा, बरकत नगर और आमेर से एक-एक नया कोरोना पॉजिटिव दर्ज किया गया है।